इंदौर के स्वीमिंगपूल पर 'मनमर्जी' की छुट्‍टी...

Webdunia
बुधवार, 18 अप्रैल 2018 (19:51 IST)
इंदौर। शहर में इंदौर नगर निगम के दो स्वीमिंगपूल महू नाका स्थित लक्ष्मण सिंह चौहान तरण पुष्कर और नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर 'मनमर्जी' की छुट्‍टी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इन छुट्‍टियों का सर्वाधिक नुकसान तैराकी के लिए उन नियमित सदस्यों को हो रहा है, जो अपने शरीर की सेहत के प्रति सर्वाधिक सचेत रहते हैं। बुधवार को 'परशुराम जयंति' के कारण दोनों स्वीमिंगपूल बंद रहे।
 
 
हालांकि दोनों ही जगह मंगलवार को सूचना दर्ज कर दी गई थी कि बुधवार को स्वीमिंगपूल बंद रहेंगे। पिछले शनिवार को अंबेडकर जयंति के कारण भी स्वीमिंगपूल बंद थे और रविवार को वैसे ही छुट्‍टी रहती है। सनद रहे कि पहले राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी, होली, रंगपंचमी, रक्षाबंधन, दीपावली और दहशहरे पर स्वीमिंगपूल बंद रहते थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि सरकारी छुट्‍टियां स्वीमिंगपूल भी लागू होती रहेंगी।
 
 
पहले यह होता था कई त्योहारों पर सुबह की शिफ्ट चालू रहती थी और नियमित तैराकी करने वाले सदस्यों को कोई परेशानी नहीं होती थी लेकिन तब महू नाका तरण पुष्कर दोनों वक्त बंद रहता था और वहां के सदस्यों के आने से नेहरू पार्क पर भीड़ बढ़ जाती थी। जब से नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर हादसा हुआ है, तब से नगर निगम भी कोई जोखिम लेने को तैयार नहीं होता है और एक साथ दोनों स्वीमिंगपूल बंद कर दिए जाते हैं। 
 
बुधवार को नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर आने वाले कई नियमित बुजुर्ग सदस्यों ने पूल बंद होने पर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस तरह की मनमर्जी की छुट्‍टी पहली बार देखने को मिल रही है। इससे पहले न तो अम्बेडकर जयंति पर पूल बंद रहा और न ही परशुराम जयंति पर।
 
उन्होंने कहा कि वे अपनी नाराजगी महापौर से लेकर मुख्यमंत्री तक दर्ज करवाएंगे ताकि भविष्य में इन पर रोक लगाई जा सके और लक्ष्मण सिंह चौहान तरण पुष्कर और नेहरू पार्क स्वीमिंगपूल पर छुट्‍टी के दिन ऐसी व्यवस्था हो ताकि कम से कम सुबह की शिफ्ट चालू रह सके। (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

अगला लेख