थरानी और रंगासामी को जेके टायर राष्ट्रीय रेसिंग का खिताब

Webdunia
रविवार, 18 नवंबर 2018 (21:38 IST)
नई दिल्ली। चेन्नई के कार्तिक थरानी और राघुल रंगासामी ने रविवार को यहां 21वें जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैंपियनशिप में क्रमश: यूरो जेके 2018 और एलजीबी फॉर्मूला 4 के खिताब जीते। बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर 20 हजार दर्शकों के सामने ब्रिटेन के टैरी ग्रांट और लिथुआनिया के अरस गिबिजे ने भी शानदार स्टंट दिखाए जिसके बाद यूरो जेके रेस शुरू हुई।
 
 
थरानी और मुंबई के नयन चटर्जी के साथ संयुक्त रूप से 89 अंक के साथ बराबरी पर थे। अंतिम 10 लैप के प्रदर्शन पर सब कुछ निर्भर था। रिवर्स ग्रिड से मुकाबला और रोचक हो गया। नयन और कार्तिक ने 6ठे और 5वें स्थान से शुरुआत की।
 
लेकिन नयन के दूसरे लैप में बड़ा झटका लगा। वे मानव शर्मा से टकरा गए और रेस से बाहर हो गए। इससे कार्तिक को मौका मिल गया। उनके पास चैंपियनशिप नाम करने का शानदार मौका था। नयन को दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा जबकि हर राउंड की शुरुआत में आगे रहने वाले अश्विन दत्त ने तीसरा स्थान हासिल किया।
 
पूरे सत्र में रोमांच से भरपूर रहा एलजीबी फॉर्मूला-4 का भी बेहद नाटकीय अंत हुआ। मौजूदा विजेता विष्णु प्रसाद अंतिम चरण में काफी आगे थे। 6 अंकों की बढ़त के साथ उतरे एमस्पोर्ट के इस वरिष्ठ चालक को सावधानी से आगे बढ़ने की जरूरत थी, लेकिन वे बीच रेस में ही काफी पीछे हो गए। इससे उनकी टीम के साथी राघुल रंगसामी को मौका मिल गया। वे 6 अंक पीछे थे, लेकिन उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए दूसरे स्थान के साथ अंत किया और इस तरह से चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे। विष्णु को सिर्फ एक अंक मिला और वे अपनी टीम के साथी से खिताब गंवा बैठे।
 
राघुल ने बाद में कहा कि जब पोडियम पर पहुंचने तक मुझे पता नहीं था कि मैं जीत चुका हूं। जब मैं यहां आया तो मुझे पता चला कि मैं जीत चुका हूं। राष्ट्रीय चैंपियन होना शानदार अहसास है। दिल्ली के रोहित खन्ना ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वे तीसरा स्थान ही हासिल कर पाए।
 
आइजोल के मालसावमडगलिना ने आखिरी जिक्सर कप जीता लेकिन ओवरऑल चैंपियनशिप में वे दूसरे स्थान पर रहे। खराब राउंड के बाद भी चेन्नई के जोसेफ अपनी बढ़त और कप को अपने पास रखने में सफल रहे। दिल्ली के गुरविंदर सिंह और जयपुर के विजय सिंह ने क्रमश: जेके सुपरबाइक कप 1000 सीसी और 600 सीसी का खिताब अपने नाम किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख