भारत की पहली WWE महिला रेसलर कविता देवी दिखाएंगी दम

Webdunia
शनिवार, 21 जुलाई 2018 (16:38 IST)
नई दिल्ली। आगामी 8 और 9 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में होने वाले माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भारत की पहली WWE महिला रेसलर कविता देवी भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में 32 महिला पहलवान भाग ले रही हैं, जिनमें कविता एकमात्र भारतीय हैं। 
 
पिछले साल माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट की घोषणा हुई थी जो WWE हाल आफ फेम खिलाड़ी और WWW के सुपरस्टार माई यंग के नाम पर रखी गई है। WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि कविता की भागीदारी से ज्यादा दर्शक जुटाने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि कविता ने पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। 
 
पिछले साल रिंग में उतरकर कविता ने इतिहास रच दिया था क्योंकि वे WWE रिंग में उतरने वाली पहली महिला रेसलर थीं। हालांकि पिछले साल माई यंग क्लासिक टूर्नामेंट के पहले राउंड में वे न्यूजीलैंड की डकोटा काई के साथ मुकाबला हार गई थीं। 
 
कौन हैं कविता देवी : 35 वर्षीय कविता देवी मूलत: हरियाणा के ‍जींद जिले के जुलाना की रहने वाली हैं। 5 फुट 9 इंच लंबी कविता को द ग्रेट खली ने प्रशिक्षित किया है। कविता का रिंग का नाम हार्ड केडी है। कविता ने 2016 में रेसलिंग की शुरुआत की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मोहम्मद सिराज ने बिना Work Load Management के 5 टेस्ट में डाली 1000 गेंदें और चटका डाले 23 विकेट

कृष्णा सदा सहायते, जीत की प्रसिद्धी सिर्फ उन 2 टेस्ट में आई जिसमें खेला यह गेंदबाज

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

INDvsENG सीरीज में 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा यह जीत सबसे खास (Video)

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख