dipawali

21 साल की केनिन ने Australian Open में महिला खिताब जीतकर इतिहास रचा

Webdunia
शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (18:21 IST)
मेलबोर्न। अमेरिका की प्रतिभाशाली खिलाड़ी और सेरेना विलियम्स की उत्तराधिकारी समझी जा रही 21 साल की सोफिया केनिन (Sofia Kenin) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) में महिला वर्ग का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। तीन सेटों के खिताबी मुकाबले में केनिन ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को 4-6, 6-2, 6-2 से हराया।
 
वर्ष के पहले ग्रैड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन को सोफिया केनिन के रूप में नई चैम्पियन मिल गई। सोफिया को ऑस्ट्रेलियन ओपन में 14वीं रैंक मिली थी लेकिन कोई नहीं जानता था कि वह चमचमाती ट्रॉफी को चूमेंगी।
 
सोफिया और गरबाइन मुगुरुजा के बीच महिला एकल का फाइनल मुकाबला 2 घंटे 3 मिनट तक चला और सोफिया ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। दोनों ही खिलाड़ी पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थीं।
 
सोफिया खिताब जीतने के साथ 2008 में रूस की मारिया शारापोवा की सफलता के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।
पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबर की टक्कर रही और स्कोर 4-4 से बराबर था लेकिन मुगुरुजा ने अगले दो गेम जीतकर पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया। केनिन ने दूसरे सेट में शानदार शुरुआत करते हुई 4-1 की बढ़त बना ली। 
 
मुगुरुजा ने छठा गेम जीता लेकिन केनिन ने अगले दो गेम जीतकर यह सेट 6-2 से अपने नामकर मुकाबले को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। केनिन ने तीसरे सेट में मुगुरुजा को कोई मौका नहीं दिया और यह सेट 6-2 से जीतकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में नया इतिहास रच डाला।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला

अगला लेख