मैसी की हैट्रिक, बार्सिलोना ने मैनचेस्टर को 4-0 से रौंदा

Webdunia
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (00:32 IST)
पेरिस। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी की जबरदस्त हैट्रिक ने बार्सिलोना को चैंपियंस लीग मुकाबले में पेप गुआर्डियोला की मैनचेस्टर सिटी एफसी के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दिला दी, वहीं एक अन्य मैच में बायर्न म्युनिख ने पीएसवी आइंडहोवन को 4-1 से हराया।  
       
गुआर्डियोला के घर वापसी के अहम मुकाबले में मैसी ने फर्नांडिन्हो की स्लिप पर 17वें मिनट में पहला गोल दागा और फिर मुकाबले में गोलकीपर क्लोडियो ब्रावो की अनुपस्थिति का फायदा उठाते हुए दो और गोल दागकर हैट्रिक पूरी कर ली। मैसी ने 69वें मिनट में तीसरा गोल करने के साथ ही यूरोपियन चैंपियनशिप में लगातार दूसरी हैट्रिक पूरी कर ली। 
        
ब्राजीली खिलाड़ी नेमार ने बार्सिलोना के लिए चौथा गोल किया और टीम को 4-0 से जीत दिला दी। स्पेनिश क्लब की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है और वह ग्रुप सी में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि मैनचेस्टर सिटी उससे पांच अंक पीछे चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। 
         
मैच में चिली के शीर्ष खिलाड़ी ब्रावो की गलती का मैनचेस्टर सिटी को खामियाजा भुगतना पड़ा जो बेवजह बाक्स से बाहर आ गए और एक खराब पास लुईस सुआरेज को थमा दिया। इसके बाद बाक्स के बाहर रहते हुए ही उन्होंने सुआरेज के शॉट को रोकने की कोशिश की और इस गलती के लिए उन्हें सीधे रेड कार्ड थमा दिया गया। मैच में 10 खिलाड़ियों के साथ फिर मैनचेस्टर ने काफी गलतियां की और बार्सिलोना की स्टार तिकड़ी ने अपने क्लब को आसान जीत दिला दी।
          
एक अन्य मैच में म्युनिख ने तीन मैचों में पराजय के क्रम को तोड़ते हुए पीएसवी के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की। थामस मूलर ने 13वें मिनट में पहला गोल दागा। एलियांस एरेना में हुए मैच में जर्मन खिलाड़ी जोशुआ किमिच ने भी गोल किया जो उनका इस सत्र का सातवां गोल है। ब्रेक से ठीक पहले लुसियानो नरसिंह ने पीएसवी के लिए गोल कर कुछ उम्मीद बंधाई लेकिन पोलिश स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की और आर्जेन रोबेन ने चौथा गोल कर टीम को एकतरफा जीत दिला दी। 
            
ग्रुप डी में म्युनिख इस जीत के बाद छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि पीएसवी एक अंक के साथ आखिरी स्थान पर है। एटलेटिको मैड्रिड नौ अंक के साथ शीर्ष पर है। (वार्ता) 
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख