लियोनेल मेस्सी एक बार फिर लॉरेंस अवार्ड के लिए दौड़ में शामिल

मेस्सी फिर लॉरेस साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी परस्कार के लिए नामित

WD Sports Desk
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (19:32 IST)
सुपरस्टार फुटबॉलर और पिछले साल के विजेता लियोनेल मेस्सी को सोमवार को एक बार फिर लॉरेस के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार के लिए नामित किया गया।विश्व कप 2022 ट्रॉफी जीतने वाले अर्जेन्टीना के कप्तान मेस्सी ने 2023 में अपना रिकॉर्ड आठवां बेलोन डिओर खिताब जीता था। उन्होंने लीग कप में मेजर लीग सॉकर टीम इंटर मियामी को रिकॉर्ड 44वां खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई।

पच्चीसवें लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार 22 अप्रैल को यहां दिए जाएंगे।मेस्सी को मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हैलेंड (नॉर्वे), टेनिस सुपरस्टार नोवाक जोकोविच (सर्बिया), विश्व रिकॉर्ड धारक पोल वाल्ट खिलाड़ी मोंडो डुप्लांटिस (स्वीडन), विश्व चैंपियन धावक नूह लायल्स (अमेरिका) और फार्मूला वन स्टार मैक्स वेरस्टेपेन (नीदरलैंड) से टक्कर मिलेगी।

साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पुरस्कार के लिए जिन खिलाड़ियों को नामित किया गया है उनमें से तीन ने पिछले साल बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था।कीनिया की फेथ किपयेगॉन 1,500 और 5,000 मीटर का दोहरा खिताब जीतने वाली पहली महिला बनीं। अमेरिका की शाकैरी रिचर्डसन ने अपने पहले वैश्विक फाइनल में 100 मीटर का खिताब जीता और चार गुणा 100 मीटर में भी स्वर्ण पदक जीता।

शेरिका जैकसन का 200 मीटर में 21.41 सेकेंड का विजयी समय अब तक का दूसरा सबसे तेज समय था।इनके अलावा पोलैंड की टेनिस खिलाड़ी ईगा स्वियाटेक, स्पेन की फुटबॉलर ऐटाना बोनमाटी और अल्पाइन स्कीयर अमेरिका की मिकाएला शिफरीन को भी नामित किया गया है।

स्टार अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को सर्वश्रेष्ठ वापसी करने वाली छह खिलाड़ियों में नामांकन मिला है। दो साल की अनुपस्थिति के बाद उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में चार स्वर्ण पदक के साथ वापसी की। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख