मेस्सी और सुआरेज के गोल से बार्सिलोना खिताब के करीब

Webdunia
रविवार, 7 अप्रैल 2019 (21:17 IST)
बार्सिलोना। लुईस सुआरेज और लियोनल मेस्सी के दो मिनट के अंदर किए गए दो गोल के दम पर बार्सिलोना ने रविवार को यहां ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में 10 खिलाड़ियों के साथ एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हराकर खिताब की तरफ कदम बढ़ा दिया है।
 
मेस्सी के लिए ला लीगा में यह रिकॉर्ड 335वीं जीत है जबकि उन्होंने और सुआरेज ने बार्सीलोना के लिए मौजूदा सत्र में अब तब 53 गोल किए हैं।
 
मैच के 28वें मिनट में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाड़ी डिएगो कोस्टा को रेफरी से भिड़ने के कारण रेड कार्ड दिखा दिया गया। टीम ने हालांकि इसके बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए बार्सीलोना को कड़ी टक्कर दी।
 
जब मैच गोलरहित ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा था तभी 85वें मिनट में सुआरेज और 86वें मिनट में मेस्सी ने गोलकर बार्सीलोना की जीत पक्की कर दी।
 
इस जीत के साथ तालिका में शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना ने दूसरे स्थान पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड पर 11 अंक की बढ़त कायम बना ली है। दोनों टीमों को हालांकि अभी सात मैच खेलने है और ऐसे में एटलेटिको के लिए इस अंतर को कम कर पाना मुश्किल होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख