मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन आठवीं बार देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य टेबल-टेनिस संगठन घोषित

Webdunia
मंगलवार, 19 मार्च 2019 (22:50 IST)
इंदौर। हाल ही में 17 मार्च को गुड़गांव (हरियाणा) में आयोजित टेबल-टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक साधारण सभा की बैठक में मध्यप्रदेश टेबल-टेनिस संगठन को पूरे वर्ष की गतिविधियों का आकलन करते हुए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य टेबल टेनिस संगठन घोषित किया गया है। संगठन को यह सम्मान आठवीं बार प्राप्त हुआ है।
 
बैठक में फेडरेशन के अध्यक्ष एवं सांसद दुष्यंतसिंह चौटाला, कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. प्रेम वर्मा, महासचिव एमपी सिंह तथा एशियन टेबल टेनिस यूनियन के कोषाध्यक्ष धनराज चौधरी ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य तथा कोषाध्यक्ष प्रमोद गंगराड़े को सम्मान चिन्ह प्रदान किया। सोनी तथा आचार्य को इस अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
 
यद्यपि पिछले 2 वर्षों (2017 तथा 2018) में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन को देश की सर्वश्रेष्ठ आयोजनकर्ता राज्य टेबल टेनिस इकाई भी घोषित किया जा चुका है।
 
ज्ञातव्य है कि देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य टेबल-टेनिस संगठन का अवार्ड मध्यप्रदेश को आठवीं मर्तबा प्राप्त हुआ है। इसके पहले 1976, 1977, 1978, 1979, 1983, 1988 एवं 2016 में संगठन को देश की सर्वश्रेष्ठ राज्य टेबल टेनिस इकाई के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
 
इस शानदार उपलब्धि पर संगठन के आजीवन अध्यक्ष श्री अभय छजलानी, शरद गोयल, रिंकू आचार्य, प्रमोद सोनी, निलेश वेद, गौरव पटेल ने बधाइयां दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख