मनोहर अजगांवकर ने माना, गोवा में फुटबॉल का स्तर गिरा है

Webdunia
बुधवार, 31 जुलाई 2019 (18:24 IST)
पणजी। गोवा सरकार ने इस तटीय राज्य में फुटबॉल के गिरते स्तर पर बुधवार को चिंता जताई। इस प्रदेश को एक समय राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए जाना जाता था। 
 
खेल मंत्री मनोहर अजगांवकर ने विधानसभा में बताया कि सरकार फुटबॉल के स्तर को बेहतर करने के लिए अपनी तरफ से सभी संभव प्रयास कर रही है। 
 
उन्होंने कहा, ‘गोवा में फुटबॉल का स्तर पहले जैसा नहीं रहा। हमारे प्रयासों के बावजूद इस खेल के स्तर में सुधार नहीं हुआ है। हम अब राष्ट्रीय स्तर पर गोवा के खिलाड़ियों को नहीं देख रहे जैसा कि पहले हुआ करता था।’ 
 
अजगांवकर ने कहा कि गोवा को मणिपुर, असम, मेघालय और हरियाणा जैसे राज्यों से हार झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘पूर्व में हमारे पास ब्रहमानंद शखवालकर (भारतीय टीम के गोलकीपर) और ब्रूनो कूटिन्हो (भारतीय टीम के कप्तान) जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे जो गोवा में उचित सुविधाएं न होने पर धान के खेतों में खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे थे।’ 
 
यह मामला भाजपा विधायक फ्रांसिस सिलवेरा ने उठाया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं कर रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख