राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती के लिए इंदौर में अभी से रोमांच

Webdunia
सोमवार, 13 नवंबर 2017 (22:03 IST)
इंदौर। 15 नवम्बर से अभय प्रशाल में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा के लिए पूरे शहर में अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। देश के सितारा पहलवानों के दांवपेच देखने के लिए शहर के कुश्ती प्रेमियों में रोमांच हिलोरे ले रहा है।
 
यह पहला अवसर है जबकि इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली टीमों के पहलवानों का आना भी शुरू हो गया है। सुशील कुमार, फोगट बहनों के अलावा साक्षी मलिक के इंदौर में दांवपेच दिखाने का यहां बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
 
सनद रहे कि इंदौर किसी जमाने में कुश्ती का गढ़ रहा है और यहां से कई नामी पहलवान तो निकले ही हैं साथ ही साथ दुनियाभर में भारतीय कुश्ती का परचम लहराने वाले ख्यात पहलवान भी शहर में अपनी कुश्तियां लड़ चुके हैं।
 
म.प्र. ओलंपिक संघ के सचिव और पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस स्पार्धा में 29 प्रदेशों के पहलवान शिरकत कर रहे हैं और लगभग सभी प्रदेशों की टीमें 14 नवम्बर तक इंदौरी जमी पर पहुंच जाएगी। आज लगभग 10 प्रदेशों के पहलवान इंदौर पहुंचे है। 
 
बाहर से आने वाले सभी पहलवानों के लिए उच्च स्तर की आवास, भोजन व अन्य व्यवस्था कराई जा रही है। कल से ही अभय प्रशाल को भी कुश्ती स्टेडियम के रूप में अस्थाई रूप से बनाया जाएगा। यहां पर मैट बिछाई जाएगी तथा 3 एरिनों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक 500 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। 
 
सभी नामी पहलवान 15 नवंबर को शहर में पहुंचेगे। इस स्पर्धा को लेकर शहर के कुश्ती जगत में जोरदार माहौल है। स्पर्धा में देश के अनेक पूर्व व ख्याति प्राप्त पहलवान भी हौसला बढ़ाने के लिए आ रहे है। स्पर्धा को सफल संचालित करने के ओमप्रकाश खत्री, राकेश यादव कनाड, धीरज ठाकुर, योगेंद्र सोनी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह यादव भी जुटे हुए हैं।  (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

अगला लेख