राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती के लिए इंदौर में अभी से रोमांच

Webdunia
सोमवार, 13 नवंबर 2017 (22:03 IST)
इंदौर। 15 नवम्बर से अभय प्रशाल में मध्यप्रदेश कुश्ती संघ की मेजबानी में आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा के लिए पूरे शहर में अभी से माहौल बनना शुरू हो गया है। देश के सितारा पहलवानों के दांवपेच देखने के लिए शहर के कुश्ती प्रेमियों में रोमांच हिलोरे ले रहा है।
 
यह पहला अवसर है जबकि इंदौर में राष्ट्रीय सीनियर स्पर्धा का आयोजन होने जा रहा है। इसमें भाग लेने वाली टीमों के पहलवानों का आना भी शुरू हो गया है। सुशील कुमार, फोगट बहनों के अलावा साक्षी मलिक के इंदौर में दांवपेच दिखाने का यहां बेसब्री से इंतजार हो रहा है।
 
सनद रहे कि इंदौर किसी जमाने में कुश्ती का गढ़ रहा है और यहां से कई नामी पहलवान तो निकले ही हैं साथ ही साथ दुनियाभर में भारतीय कुश्ती का परचम लहराने वाले ख्यात पहलवान भी शहर में अपनी कुश्तियां लड़ चुके हैं।
 
म.प्र. ओलंपिक संघ के सचिव और पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए सभी तैयारियां जोर-शोर से जारी है। इस स्पार्धा में 29 प्रदेशों के पहलवान शिरकत कर रहे हैं और लगभग सभी प्रदेशों की टीमें 14 नवम्बर तक इंदौरी जमी पर पहुंच जाएगी। आज लगभग 10 प्रदेशों के पहलवान इंदौर पहुंचे है। 
 
बाहर से आने वाले सभी पहलवानों के लिए उच्च स्तर की आवास, भोजन व अन्य व्यवस्था कराई जा रही है। कल से ही अभय प्रशाल को भी कुश्ती स्टेडियम के रूप में अस्थाई रूप से बनाया जाएगा। यहां पर मैट बिछाई जाएगी तथा 3 एरिनों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर प्रतिदिन सुबह से लेकर देर रात तक 500 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। 
 
सभी नामी पहलवान 15 नवंबर को शहर में पहुंचेगे। इस स्पर्धा को लेकर शहर के कुश्ती जगत में जोरदार माहौल है। स्पर्धा में देश के अनेक पूर्व व ख्याति प्राप्त पहलवान भी हौसला बढ़ाने के लिए आ रहे है। स्पर्धा को सफल संचालित करने के ओमप्रकाश खत्री, राकेश यादव कनाड, धीरज ठाकुर, योगेंद्र सोनी, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, नारायणसिंह यादव भी जुटे हुए हैं।  (वेबदुनिया न्यूज) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख