ओलंपियन सुशील की इंदौरी जमीं पर होगी वापसी

Webdunia
शुक्रवार, 10 नवंबर 2017 (18:09 IST)
इंदौर। लंबे अर्से बाद सुशील कुमार की कुश्ती के एरिने में वापसी हो रही है और खास बात यह है कि उनकी यह वापसी इंदौरी जमीं पर है। अभय प्रशाल में 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित होने वाली 62वीं राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने के लिए यह दिग्गज पहलवान आ रहा है।
 
दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले सुशील कुमार लंबे समय से एरिने से दूर थे, जिसमें चोट के साथ अन्य समस्याएं भी थी, लेकिन अब वह वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सुशील वर्तमान में जार्जिया में तैयारियों में व्यस्त हैं और सीधे वहां से राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में भाग लेने के लिए आएंगे। 


मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के सचिव और पूर्व ओलंपियन पप्पू यादव ने सुशील कुमार के भाग लेने की पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे की टीम से उनका नाम हमें भेज दिया गया है। अन्य राज्यों से भी सभी पहलवानों के भाग लेने की सहमति प्राप्त हो गई है। 
 
यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती में 29 राज्यों के अलावा सेना व रेलवे की टीमें भी स्पर्धा में शिरकत करने आ रही है। यह स्पर्धा इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी आधार पर एशियाड व कामनवेल्थ के लिए भारतीय टीम के संभावित खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा।
बजरंग व साक्षी भी दिखेंगे एक्शन में : वैसे तो सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती स्पर्धा में पुरुष वर्ग में लगभग 700 तथा महिला वर्ग में 200 पहलवान शिरकत कर रहे हैं, लेकिन सुशील के अलावा ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक व एशियन चैम्पियन बजरंग पुनिया भी अपने दांव-पेच के जौहर दिखाएंगे और इस स्पर्धा में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेंगे। 
 
फिल्म 'दंगल' के जरिए प्रसिद्धी पाने वाली फोगाट बहनें भी इस स्पर्धा में शिरकत कर रही हैं और फोगाट बहनों के प्रदर्शन पर भी विशेष निगाहें रहेंगी। सभी पहलवानों की सूचारू व्यवस्था को म.प्र. कुश्ती संघ के अध्यक्ष मोहन यादव, ओमप्रकाश खत्री व राकेश यादव कनाड  देखेंगे। यह तीनों ही अतिथि सत्कार, आवास, भोजन सहित अन्य समितियों के प्रमुख बनाए गए हैं।
नरसिंह भी होंगे शामिल : 4 साल का प्रतिबंध झेलने वाले नरसिंह यादव भले ही मुकाबले में नहीं उतरेंगे, लेकिन वह इस स्पर्धा में जूनियर पहलवानों का हौंसला बढ़ाने के लिए आ रहे हैं। नरसिंह के आने की पुष्टि भी आयोजन समिति को प्राप्त हो गई है। नरसिंह भले ही एरिने में नहीं उतरेंगे, लेकिन उनकी उपस्थिति पूरी स्पर्धा के दौरान रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख