क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह Rafael Nadal 1000वीं जीत से सिर्फ एक कदम दूर

Webdunia
सोमवार, 12 अक्टूबर 2020 (18:23 IST)
पेरिस। क्ले कोर्ट के बेताज बादशाह स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) रोलां गैरो के लाल बजरी पर 100वीं जीत, 13वें फ्रेंच ओपन  (French Open) खिताब और 20 ग्रैंड स्लैम के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने के बाद अब अपने करियर की 1000वीं (1000th win) जीत से एक जीत दूर रह गए हैं।
 
नडाल ने रविवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-0, 6-2, 7-5 से हराकर 13वीं बार फ्रेंच ओपन खिताब जीता था। नडाल के करियर में फ्रेंच ओपन में 102 मैचों में यह 100वीं जीत थी जबकि उनके करियर में 999वीं जीत थी।
 
करियर में सर्वाधिक जीत के मामले में अब नडाल से आगे अमेरिका के इवान लैंडल (1068), स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (1242) और अमेरिका के जिमी कोनर्स (1274) हैं। फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं और अब नडाल ने उनकी बराबरी कर ली है।
 
फ्रेंच ओपन के बाद जोकोविच और नडाल विश्व रैंकिंग में क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। लेकिन उन दोनों के बीच छठे वर्ष साल का समापन नंबर एक के रुप में करने का मुकाबला बना हुआ है। जोकोविच यदि 15 से 22 नवम्बर तक लंदन में होने वाले वर्ल्ड टूर फाइनल्स को जीतते हैं तो वह अपने करियर में छठी बार साल का समापन नंबर एक रुप में करेंगे। नडाल के पास भी नंबर एक के रुप में साल का समापन करने का मौका बना हुआ है।
 
लंदन वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए जोकोविच और नडाल के अलावा ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, यूनान के स्तेफानोस सितसिपास, रुस के डेनिल मेदवेदेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव क्वालीफाई कर चुके हैं। आठ खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट के लिए अभी दो और खिलाड़ियों ने क्वालीफाई करना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख