विश्व कप तैयारियों को देखने पहुंचे राज्यवर्धन राठौर

Rajyavardhan Singh Rathore
Webdunia
बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (16:58 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने पदभार संभालने के कुछ दिनों बाद ही अब एक्शन में दिखाई देने लगे हैं और बुधवार को उन्होंने फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अचानक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का दौरा कर सभी को चौंका दिया।
 
मोदी सरकार के रविवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में विजय गोयल के स्थान पर राठौर को नया खेलमंत्री बनाया गया है। इस पदभार को संभालने वाले देश के पहले खिलाड़ी राठौर के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती पहली बार आयोजित हो रहे फीफा टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक करना है, जो 6 से 28 अक्टूबर तक खेला जाना है। 
 
2004 एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राठौर ने अपने औचक दौरे में स्टेडियम का रखरखाव करने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें फीफा विश्व कप के दौरान स्टेडियम में वैश्विक स्तर की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा।
 
खेलमंत्री ने स्वयं इस दौरे की जानकारी देते हुए ट्विटर पर लिखा कि मैंने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। जानेमाने चेहरे, ऑफिस,अच्छा था लेकिन जब सर्वश्रेष्ठ की जरूरत हो तो यह काफी नहीं। एथलीटों का पहला ज्ञान लागू होना चाहिए।
 
फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के मुकाबले आयोजित करने के लिए नेहरू स्टेडियम भी एक चयनित स्थान है। करीब 60,000 दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में टूर्नामेंट के दौरान 6 ग्रुप चरण मैच और अंतिम-16 राउंड के 2 मैच आयोजित किए जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख