RKFC के सह-संस्थापक शमीम मेराज टीम से अलग हुए

Webdunia
सोमवार, 20 जुलाई 2020 (16:51 IST)
नई दिल्ली। रीयल कश्मीर फुटबॉल क्लब (RKFC) के संस्थापक सदस्य शमीम मेराज ने ‘व्यक्तिगत’ कारणों का हवाला देते हुए क्लब से अपने चार साल पुराने संबंधों को खत्म कर दिया। मेराज का परिवार कश्मीर मॉनिटर अखबार का मालिक है। उन्होंने 2016 में संदीप चट्टू के साथ क्लब की स्थापना की थी। 
 
मेराज ने श्रीनगर से कहा, ‘यह एक व्यक्तिगत फैसला है। चार साल लंबा समय होता हैं। मैंने क्लब के साथ मतभेदों के बारे में किसी से बात नहीं की है।’ 
 
कुछ रिपोर्टों में कहा गया था कि मेराज टीम के खेलने के तरीके से नाराज थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह स्कॉटलैड के डेविड रोबर्टसन की निगरानी में खेल के तरीके से खुश नहीं है तो उन्होंने कहा, ‘हम एक महामारी का सामना कर रहे हैं ऐसे में अभी मैं उस पर कुछ नहीं कह सकता हूं।’ 
 
मेराज के हटने से चट्टू टीम के इकलौते मालिक बन गए। इस टीम ने अपने दूसरे सत्र में ही आई-लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। इस बारे में जब चट्टू से संपर्क किया गया तो उन्होंने दोनों के बीच किसी तरह की मतभेद को खारिज कर दिया। 
 
चट्टू ने कहा, ‘हम दोनों के रिश्ते 100 प्रतिशत सौहार्दपूर्ण है। उन्होंने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण इसे छोड़ने का फैसला किया। उन्हें लगता था कि वह क्लब के लिए पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।’ चट्टू ने कहा, ‘हम आगामी सत्र के शुरू होने का इंतजार कर रहे है और इस समय कोई विवाद नहीं चाहते हैं।’ 
 
टीम ने पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और 15 मैचों में 22 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। टीम डूरंड कप के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी जहां उसे मोहन बागान से हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

बचपन के कोच मोहम्मद साजिद ने बताया सुनील छेत्री की पहली कमाई के बारे में

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

अगला लेख