सिंधू पर फिर भारी पड़ा सायना का अनुभव

Webdunia
शुक्रवार, 26 जनवरी 2018 (17:09 IST)
जकार्ता। भारतीय शटलर सायना नेहवाल ने एक बार फिर अपने अनुभव के दम पर हमवतन और विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू को पछाड़ते हुए शुक्रवार यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
महिला एकल क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गैर वरीय सायना ने सिंधू को 37 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-13, 21-19 से आसानी से हराकर जीत अपने नाम कर ली। दोनों हमवतन खिलाड़ियों के बीच यह कुल तीसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था जिसमें अब सायना ने अपना रिकार्ड 2-1 कर लिया है।
 
गत वर्ष हुई राष्ट्रीय चैंपियन में भी सायना ने सिंधू को पराजित किया था। अंतरराष्ट्रीय मंच पर गत वर्ष इंडिया ओपन क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हालांकि सिंधू विजेता रही थीं।
 
भारतीय प्रशंसकों के लिए दो बैडमिंटन ओलंपिक पदक विजेताओं के बीच इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में अपेक्षा के मुताबिक बहुत संघर्ष नहीं दिखा और विश्व में 12वीं रैंकिंग की सायना ने शुरूआत से ही आक्रामकता दिखाते हुए सिंधू पर बढ़त बनाई। पहले गेम में हालांकि दोनों ने 4-4 और 9-9 पर बराबरी की लेकिन फिर सायना ने लगातार छह अंक लेकर 13-9 की बढ़त बनाई और अंतत: गेम जीता।
 
दूसरे गेम में हालांकि सिंधू ने संघर्ष कर वापसी का जज्बा दिखाया और एक समय 10-5 से ओलंपिक कांस्य विजेता को पीछे भी छोड़ा लेकिन सायना ने निरंतर अंक लेकर 14-14 पर बराबरी की और तीन गेम प्वांइट भी जीते। सायना ने 21-19 से गेम और मैच अपने नाम किया।
 
शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में अब सायना के सामने चौथी सीड रत्चानोक इंतानोन की चुनौती रहेगी जिन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन और छठी सीड जापान की नोजोमी ओकूहारा को 21-17, 21-10 से हराया। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख