हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023 की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (18:15 IST)
Harvest Gold हार्वेस्ट गोल्ड ने की ‘हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023’ के लॉन्च की घोषणा,साइना नेहवाल होंगी रेस एंबेसडर भारत के अग्रणी ब्रेड ब्रांड में से एक हार्वेस्ट गोल्ड ने बुधवार को यहाँ एक कार्यक्रम में 'हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023' के लॉन्च की घोषणा की। ब्रांड ने पूर्व बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन साइना नेहवाल को 'रेस एंबेसेडर' के रूप में अपने साथ जोड़ा है।

साइबर सिटी गुरुग्राम में 24 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाली इस रेस का यह आठवां संस्करण होगा। इस रेस का उद्देश्य सभी के लिए पोषण की व्यवस्था करना है। इस वर्ष ब्रांड ने अपनी थीम -‘रन द डिस्टेंस, टू मेक ए डिफरेंस’ के तहत एक अग्रणी एनजीओ रॉबिन हुड आर्मी के साथ हाथ मिलाया है, जो समाज के वंचित वर्गों के लिए पोषण सुनिश्चित करने का प्रयास करता है। दुनिया की सबसे बड़ी बेक्ड फूड कंपनी ग्रुपो बिम्बो के तत्वावधान में हार्वेस्ट गोल्ड ने भारत में ग्लोबल रेस के लिए प्राप्त प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 20 स्लाइस ब्रेड दान करने का वादा किया है।

इस अवसर पर ग्रुपो बिम्बो, इंडिया के प्रबंध निदेशक राज कंवर सिंह ने कहा, “ हम हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस 2023की घोषणा करते हुए अत्यंत रोमांचित हैं। एक बेहतर दुनिया बनाने के लक्ष्य से प्रेरित, हार्वेस्ट गोल्ड स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं। ”

साइना नेहवाल ने इस मौके पर कहा, “ मैं एक समय में एक कदम उठाने और लगातार प्रयास करने में विश्वास करती हूं। मैं हार्वेस्ट गोल्ड के साथ साझेदारी करके बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक एथलीट के रूप में मैंने हमेशा माना है कि हमारा प्रभाव ‘ फिनिश लाइन ’ से परे जाता है, और यह साझेदारी उस विश्वास का प्रतीक है। पोषण तक पहुंच की कमी अभी भी हमारी दुनिया के लिए सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक है और हार्वेस्ट गोल्ड ग्लोबल रेस हम सभी को एक उद्देश्य के लिए एकजुट होने और ‘ एक बेहतर दुनिया के पोषण ’ की दिशा में बहुमूल्य योगदान देने का अवसर प्रदान करती है। ”ग्रुपो बिम्बो के संचालन वाले सभी देशों में विश्व स्तर पर इस रेस का यह आठवां वर्ष है। इसके आयोजन में पिछले साल 60 लाख से अधिक स्लाइस ब्रेड दान किए गए हैं।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख