साइना फिर से टॉप-10 में, श्रीकांत तीसरे नंबर पर

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (00:07 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता और एशियाई चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचीं भारत की साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताज़ा बैडमिंटन रैंकिंग में फिर से टॉप-10 में शामिल हो गई हैं, जबकि किदाम्बी श्रीकांत दो स्थान उठकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं।


साइना को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है और वे 10वें नंबर पर आ गई हैं। साइना इससे पहले इस साल दो फरवरी को टॉप-10 में शामिल थीं, लेकिन इसके बाद वे 11वें और 12वें नंबर पर खिसक गईं। साइना को एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला। महिला रैंकिंग में भारत की ही पीवी सिंधू अपने तीसरे स्थान पर कायम हैं, जबकि ताइपे की तेई यू जिंग एक स्थान का सुधारकर फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं।

जापान की अकाने यामागुची एक स्थान खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। पुरुष एकल रैंकिंग में श्रीकांत और एशियाई चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचे एसएस प्रणय ने दो-दो स्थान का सुधार किया। श्रीकांत तीसरे और प्रणय आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। श्रीकांत पिछले महीने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भी बने। प्रणय की यह सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग भी है।

युगल रैंकिंग में सात्विकसेराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का 18वां स्थान बना हुआ है। महिला युगल के टॉप 25 में कोई भारतीय जोड़ी नहीं है, जबकि मिश्रित युगल में प्रणव चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी दो स्थान गिरकर 23वें नंबर पर खिसक गई हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

माइकल वॉन के इस बयान से पाकिस्तानी फैंस को लगी मिर्ची (Video)

अमेरिका में ऐतिहासिक होगा टी20 विश्व कप , कहा न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत प्रधान ने

दूसरे टी-20 में 16 रन से हराकर वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका पर बनाई अजेय बढ़त

T20I में इंग्लैंड ने पाक को किया 23 रनों से परास्त, बटलर भारी पड़े बाबर पर

IPL 2024 फाइनल में गेंदबाज करेंगे जीत का फैसला, दोनों ही टीमों की है यह ताकत

अगला लेख