सीनियर नेशनल कुश्ती में रेलवे को मिला ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब

Webdunia
रविवार, 2 दिसंबर 2018 (23:26 IST)
कृपाशंकर बिश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी) 
 
नंदिनीनगर (गोंडा)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज के नंदिनीनगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय 63वीं पुरुष ग्रीको रोमन और फ्रीस्टाइल व 21वीं महिला फ्रीस्टाइल सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय रेलवे की टीम ने कुश्ती के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया। 
 
पुरुषों के ग्रीको रोमन मे रेलवे और सेना में जबर्दस्त टक्कर रही। महज तीन अंक की बढ़त से रेलवे विजेता और सेना को उप विजेता का खिताब मिला। हरियाणा को तीसरा स्थान मिला। महिलाओं की फ्रीस्टाइल में रेलवे और हरियाणा के पहलवानों में जोरदार टक्कर रही और मात्र दो अंको के अंतर से रेलवे चैम्पियनशिप खिताब हासिल करने में कामयाब रही। दिल्ली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 
 
पुरुषों के फ्रीस्टाइल मे अपने स्टार पहलवान बजरंग पुनिया और सुशील कुमार के बगैर मैट पर उतरी टीम ने इसमे भी चैम्पियनशिप जीतकर कुश्ती के तीनों फॉर्मेट का बादशाहत हासिल की। इस कामयाबी पर रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव प्रशिक्षकों और पहलवानों को बधाई देते हुए कहा आप सबकी मेहनत रंग लाई है। 
उन्होंने कहा रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड द्वारा वाराणासी में प्रशिक्षण शिविर लगाने का फैसला सही था। इससे पहलवान खिलाड़ी लगातार ट्रेनिंग से जुड़े रहे और हम चैम्पियन बन गए। रेलवे खेल अधिकारी बोर्ड के रवींन्द्र कुमार ने प्रशिक्षकों और पहलवानों को बधाई देते हुए कहा रेलवे के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। उन्होंने कहा कि कड़े परिश्रम के साथ पूरी टीम ने उत्कृष्टता हासिल की है। यह पूरे देश के पहलवान खिलाड़ियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। 
 
सीनियर नेशनल कुश्ती की चैम्पियन टीम
ग्रीको रोमन (पुरुष)
आरएसपीबी (रेलवे) : 11 पदक 4 स्वर्ण, 2 रजत, 5 कांस्य, अंक 176
एसएसपीबी (सेना) : 12 पदक 4 स्वर्ण, 1 रजत, 6 कांस्य, अंक 173
हरियाणा : 5 पदक, 3 रजत, 2 कांस्य 
 
फ्रीस्टाइल (महिला) 
आरएसपीबी (रेलवे) : 10 पदक, 6 स्वर्ण, 4 कांस्य 
हरियाणा : 14 पदक 3 स्वर्ण  4 रजत 5 कांस्य 
दिल्ली- 3 पदक 2 रजत 1 कांस्य 
 
फ्रीस्टाइल ( पुरुष) 
आरएसपीबी (रेलवे) : 13 पदक, 5 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य 
एसएसपीबी- (सेना) : 8 पदक, 1 स्वर्ण, 1 रजत, 6 कांस्य 
हरियाणा : 6 पदक, 2 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य
 
कोच : पुरुष फ्री स्टाइल : कृपाशंकर बिश्नोई, सुजीत मान, अनिल मान, संदीप दहिया, गोविंद पवार, मनोज कुमार 
कोच : पुरुष ग्रीको रोमन : संजय कुमार, जय भगवान, रविंद्र मिश्रा, सुरेंद्र, केके सिंह, सोनू
कोच : महिला फ्री स्टाइल : कुलदीप मलिक, शोकेन्द्र तोमर, परवेज मान, परमजीत यादव, राजकुमार बेसला
 
मैनेजर : रविंद्र कुमार, डॉक्टर पूनम तनेजा, सुरेश उपाध्याय, रिछपाल सिंह, रविंदर, देवेंद्र कुमार
ट्रेनर/सहायक : नरेश कुमार, केके यादव, अरविंद कुमार, गुलाम साबिर, नरेश उर्फ पप्पू सिकंदर 
रेफरी : अरविंद पटेल, संजीव मलिक, जितेंद्र, उदय प्रताप सिंह, सत्यदेव मलिक, जोगेंदर, सुनील लेमन। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख