राष्ट्रमंडल खेलों में 'स्वर्णिम हैट्रिक' के लिए सुशील फिट

Webdunia
शनिवार, 24 मार्च 2018 (01:06 IST)
नई दिल्ली। लगातार दो ओलंपिक में पदक जीतने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी पहलवान सुशील कुमार ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्णिम हैट्रिक बनाने के लिए पूरी तरह फिट हैं।


सुशील ने 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 66 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में और 2014 के ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 74 किग्रा फ्री स्टाइल के नए वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीते थे। सुशील राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं और इस बार भी वह 74 किग्रा में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ट्रायल जीतने वाले सुशील ने एशियाई चैंपियनशिप में अपने घुटने की चोट के चलते हिस्सा नहीं लिया था ताकि वह इन खेलों में उतरकर लगातार तीसरा स्वर्ण पदक जीत सकें। भारतीय कुश्ती टीम के साथ जुड़े कोच और अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर ने बताया कि सुशील इस समय पूरी तरह फिट हैं और गोल्ड कोस्ट में गोल्ड जीतने के लिएपूरी तरह तैयार हैं।

ग्लास्गो में स्वर्ण जीतने के बाद सुशील तीन साल तक अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से बाहर रहे थे। उन्होंने 2017 के आखिर में जोहानसबर्ग में हुई राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में वापसी करते हुए स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी स्वर्ण हासिल किया था। लेकिन अपनी चोट के कारण वह प्रो कुश्ती लीग और एशियाई चैंपियनशिप से हट गए थे।

तोमर का मानना है कि सुशील कि इस समय जैसी फिटनेस है वह स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार है। अन्य पहलवानों से उम्मीदों के बारे में तोमर ने कहा 'पुरुषों में सुशील के अलावा बजरंग (65), विनेश फोगाट (50), ओलंपिक कांस्य विजेता साक्षी मलिक (62) और पूजा ढांढा (57) से स्वर्ण की प्रबल उम्मीद है। हालांकि मुझे तो लगता है कि भारत पुरूष फ्री स्टाइल वर्ग के सभी छह स्वर्णों पर कब्जा कर सकता है।

भारत ने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में कुश्ती में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच स्वर्ण, छह रजत और दो कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते थे। भारत ने ग्लास्गो में 15 स्वर्ण हासिल किए थे, जिनमें एक तिहाई हिस्सा कुश्ती का था। ग्लास्गो में सुशील के अलावा अमित कुमार, विनेश, बबीता कुमारी और योगेश्वर दत्त ने स्वर्ण पदक जीते थे। बबीता इस बार भी टीम का हिस्सा हैं।

तोमर ने बताया कि भारतीय कुश्ती टीम छह अप्रैल को गोल्ड कोस्ट के लिए रवाना होगी और अगले तीन दिन ट्रेनिंग करेगी। कुश्ती के मुकाबले 12 अप्रैल से शुरू होंगे। भारतीय कुश्ती टीम भालगढ़ साई में इन खेलों के लिए अपना अभ्यास कर रही है। भारत ने पिछले वर्ष राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 60 में से 59 पदक जीते थे।

भारतीय टीम इस प्रकार है- पुरुष फ्री स्टाइल-बजरंग (65), राहुल अवारे (57), सुशील कुमार (74), मौसम खत्री (97), सोमवीर (86) और सुमित (125)। महिला- बबीता कुमारी (53), दिव्या काकरान (68), किरण (76), साक्षी मलिक (62), पूजा ढांढा (57) और विनेश (50)। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी पर होंगी नजरें

Perth Test : बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद बुमराह ने भारत को मैच में लौटाया

PR श्रीजेश के मार्गदर्शन में भारतीय टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना

IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

सहवाग के बेटे आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में तिहरे शतक से सिर्फ 3 रन से चुके

अगला लेख