टेबल टेनिस स्पर्धा में राजस्थान-असम, महाराष्ट्र-उड़ीसा, दिल्ली-सिक्किम अंतिम चरण में

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2018 (22:39 IST)
इन्दौर। केन्द्रीय युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय तथा टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' टेबल टेनिस स्पर्धा के अंतर्गत टेबल टेनिस स्पर्धा में बालक वर्ग टीम मुकाबलों में राजस्थान-असम, महाराष्ट्र-उड़ीसा व बालिका वर्ग में दिल्ली-सिक्किम, तेलंगाना-हरियाणा ने लीग मुकाबलों में अगले चरण में प्रवेश कर लिया।

 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में बालक टीम वर्ग के लीग मुकाबलों में राजस्थान-असम ने तमिलनाडू-जम्मू को 3-0 से हराया। राजस्थान-असम के अनुकरण ने तमिलनाडू-जम्मू के आस. संतोष को 9-11, 9-11, 11-5, 11-7, 12-10 से, बर्डी बोरो ने जी. पीयूष को 11-8, 14-12, 7-11, 9-11, 11-9 से व संकब गौतम बरूआ ने एस. अविनाश को 11-4, 11-8, 11-2 से पराजित कर टीम को सफलता दिलाई।
 
महाराष्ट्र-उड़ीसा की टीम ने तमिलनाडू-जम्मू को 3-0 से परास्त किया। विजयी टीम के ए शुभम ने आर. संतोष को 3-1 से, सिद्धेश पाण्डे ने पीयूष सागर को 3-0, एरिगन ने एस.अविनाश को 3-2 से परास्त कर टीम को सफलता दिलाई।
 
बालिका वर्ग में तेलंगाना-हरियाणा की टीम ने महाराष्ट्र-उड़ीसा को 3-0 से परास्त किया। विजयी टीम की वरूणी ने स्वस्तिका घोष को 11-6, 11-8, 11-6 से नयना ने श्रुष्टी को 11-8, 11-5, 11-8 से, सुहाना ने श्रूति को 11-8, 11-6, 11-5 से परास्त कर टीम को सफलता दिलाई। दिल्ली-सिक्किम को तमिलनाडू व हरियाणा को 3-2 से परास्त कर अगले चरण मे प्रवेश किया।
 
टीम स्पर्धा के दौरान अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीमती रिंकू आचार्य, पैरा टेबल टेनिस प्रमोशन एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गंगराड़े ने स्पर्धा का अवलोकन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

archery cup : भारतीय पुरुष और महिला कंपाउंड टीमों ने तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख