टेनिस स्टार पेस 19 साल में पहली बार युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हुए

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2019 (18:36 IST)
नई दिल्ली। अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस सोमवार को पिछले 19 साल में पहली बार युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 से बाहर हो गए। वे 5 पायदान नीचे 101वें स्थान पर खिसक गए हैं। 
 
पेस के 856 अंक हैं और वे भारतीय खिलाड़ियों में रोहन बोपन्ना (38वें), दिविज शरण (46वें) और पुरव राजा (93) के बाद चौथे नंबर पर हैं। राजा 8 पायदान की छलांग लगाकर फिर से शीर्ष 100 में पहुंचे हैं। 
 
इससे पहले 46 वर्षीय पेस अक्टूबर 2000 में शीर्ष 100 से बाहर थे, तब उनकी रैंकिंग 118 थी। भारत के सर्वश्रेष्ठ टेनिस खिलाड़ियों में से एक पेस ने हमवतन महेश भूपति के साथ मिलकर एक समय पुरुष युगल में दमदार जोड़ी बनाई थी। 
 
पेस अगस्त 2014 में शीर्ष 10 से बाहर हो गए थे और 2 साल बाद वे शीर्ष 50 में भी नहीं रहे थे। अब तक 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके पेस इस साल सितंबर में यूएस ओपन में खेलने के बाद कोर्ट पर नहीं उतरे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए खुद को उपलब्ध रखा है। 
 
इस बीच एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन भारत के चोटी के खिलाड़ी बने हुए हैं। वे भले ही 1 पायदान नीचे खिसके हैं और अभी 95वें स्थान पर हैं। उनके बाद सुमीत नागल (2 पायदान ऊपर 127), रामकुमार रामनाथन (9 पायदान ऊपर 190), शशि कुमार मुकुंद (2 पायदान ऊपर 250) और साकेत मयनेनी (1 पायदान नीचे 267) का नंबर आता है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख