ब्राजील के फ्लेमेंगो क्लब के तीन खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित

Webdunia
गुरुवार, 7 मई 2020 (17:15 IST)
रियो डी जेनेरो। ब्राजील के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब फ्लेमेंगो के तीन खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। फ्लेमेंगो ने बुधवार को जारी बयान में बताया कि क्लब ने 30 अप्रैल से तीन मई के बीच 293 लोगों के टेस्ट कराए जिसमें से 38 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। संक्रमित हुए खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए गए हैं। 
 
खिलाड़ियों के अलावा फ्लेमेंगो के छह सहायक स्टाफ, क्लब द्वारा अनुबंधित कंपनी के दो कर्मचारी औऱ खिलाड़ियों तथा स्टाफ के परिवार के 25 लोग भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ब्राजील सीरी ए और कोपा लिबर्टाडोर्स के चैंपियन फ्लेमेंगो ने कहा है कि जो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हुए हैं उन्हें ठीक होने तक क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। 
 
गत सोमवार को फ्लेमेंगो के लिए लंबे समय तक काम करने वाले मालिशिये जॉर्ज लुइज डोमिंगोस की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई थी। वह 68 वर्ष के थे। इस बीच ब्राजील की प्रोफेशनल फुटबॉलर नेशनल यूनियन (एफईएनएपीएफ) ने देश के प्रशासकों से खेल गतिविधियां शुरु करने के किसी भी फैसले से पहले खिलाड़ियों से राय लेने का अनुरोध किया है। 
 
एफईएनएपीएफ ने कहा, 'ब्राजील के लोग फुटबॉल पसंद करते हैं और इसे शुरु होते देखना चाहते हैं। हम भी चाहते हैं कि फुटबॉल जल्द से जल्द शुरु हो लेकिन हमें अपने स्वास्थ्य को भी देखना होगा।' एफईएनएपीएफ ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें फ्लेमेंगो, कोरिनथिएंस और सांतोस जैसे 10 बड़े फुटबॉल क्लबों के खिलाड़ी शामिल थे। 
 
ब्राजील सीरी ए को गत तीन मई से शुरु होना था लेकिन इसे भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। ब्राजील में कोरोना के अबतक 126000 मामले सामने आए हैं जिसमें से 8588 लोगों की मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में मार्च के मध्य से फुटबॉल गतिविधियां स्थगित हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

विश्व रिकॉर्ड पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने केकेआर को हराया

IPL 2024: RR vs LSG का मैच होगा धमाकेदार, दोनों ही टीम हैं दमदार

ICC T20I World Cup के Brand Ambassador बने ऑलराउंडर युवराज सिंह

क्या 2003 के विश्वकप फाइनल में रिकी पोंटिंग के बल्ले में था स्प्रिंग? वीडियो हुआ वायरल

भारतीय पुरूष टीम की नजरें थॉमस कप खिताब बरकरार रखने पर

अगला लेख