ISL सीजन 6 में बेंग्लुरु और एटीके के बिच रोमांचक मुकाबला

Webdunia
शनिवार, 7 मार्च 2020 (23:33 IST)
कोलकाता। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 6ठे सीजन के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में रविवार को यहां के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेजबान एटीके एफसी का सामना मौजूदा चैम्पियन बेंग्लुरु एफसी से होगा और इस मुकाबले में रोमांचक भिड़ंत की पूरी उम्मीद है। बेंग्लुरु ने अपने घर में खेले गए पहले चरण में एटीके को 1-0 से हराया था और इस लिहाज से उसका पलड़ा भारी है। 
 
बेंग्लुरु को हालांकि सिर्फ एक गोल की बढ़त प्राप्त है और एटीके 2 गोल करते हुए यह मैच अपने नाम कर तीसरे खिताब की ओर से मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगा। एटीके को पता है कि उसके लिए बेंग्लुरु को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि मौजूदा चैम्पियन का डिफेंस शानदार खेल रहा है। रॉय कृष्णा, डेविड विलियम्स और इदु बेदिया जैसे खिलाड़ियों को पहले लेग में बेंग्लुरु के डिफेंस के आगे काफी परेशानी हुई थी। 
 
बेंग्लुरु ने 19 मैचो में सिर्फ 13 गोल खाए हैं और ऐसे में गोल करने के लिए एंटोनियो हाबास की टीम को घर में श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। एटीके का घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है और यही बात इस टीम को मनोबल देगी। इस टीम ने इस सीजन में घर में 9 मैचों में से छह में जीत हासिल की है और घर में 18 गोल किए हैं। सबसे अहम बात यह है कि लीग स्तर पर एटीके ने बेंग्लुरु को अपने घर में 1-0 से हराया था। 
 
बेंग्लुरु एफसी के कोच चार्ल्स कुआड्राट ने कहा, हम एक बेहद कठिन मैच की उम्मीद कर रहे हैं। यह बीते तीन सीजन में एटीके के लिए सबसे अहम मैच है। बीते दो सीजन में एटीके प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और अब वह हर हाल में फाइनल में पहुंचना चाहेगी। 
 
एटीके के लिए इस मैच में अपने डिफेंस लाइन को मजबूत बनाए रखना होगा क्योंकि बेंग्लुरु में एक गलती उसके लिए भारी पड़ गई थी और टीम एक गोल खाने को मजबूर हुई थी। एटीके को अरिंदम भट्टाचार्य की गलती के कारण गोल खाना पड़ा था जबकि बेंग्लुरु की टीम अधिक मौके नहीं बना सकी थी। एटीके के कोच हबास ने कहा, 'हमारा लक्ष्य मैच जीतना और फाइनल में जाना है। कोच के तौर पर मेरी ड्यूटी टीम को इस चुनौती के लिए तैयार करना है। हमारे लिए यह काफी महत्वपूर्ण चुनौती है। हम इसके लिए तैयार हैं।' 
 
बेंग्लुरु की टीम एरिक पार्टालू और सुनील छेत्री की बदौलत जीत हासिल करना चाहेगी। डिमास डेल्गाडो की डिलिवरी एटीके के डिफेंस के लिए खतरा हो सकता है। ऐसे में एटीके के डिफेंस को हर हाल में इसका काट खोजना होगा। बेंग्लुरु की टीम खुलकर स्कोर नहीं कर पा रही है लेकिन उसका डिफेंस शानदार खेल रहा है और इसी कारण यह टीम हर मैच में मबजूती से बनी रहती है। नीशू कुमार इस मैच में नहीं खेलेंगे और अल्बर्ट सेरान चोटिल हैं। ऐसे में बेंग्लुरु अपने डिफेंस में बदलाव कर सकता है। 
 
यह लड़ाई दो ऐसी टीमों के बीच है, जो तीसरी बार फाइनल खेलने को ललायित हैं। बेंग्लुरु की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचना चाहेगी और एटीके अपने तीसरे फाइनल के लिए प्रयास करेगी। बेंग्लुारु का प्रयास खिताब बचाने की ओर कदम बढ़ाना होगा तो एटीके तीसरी बार यह खिताब जीतकर नया इतिहास रचना चाहेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

हैदराबादी सूरमा हुए अहमदाबाद में 159 रनों पर ढेर, ट्रेविस हेड और अभिषेक हुए फ्लॉप

IPL 2024 Eliminator: राजस्थान रॉयल्स को रोकनी होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का विजय रथ

IPL 2024 Playoff: हैदराबाद ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ चुनी बल्लेबाजी (Video)

WFI ने ओलंपिक कोटा विजेताओं को ट्रायल से छूट दी लेकिन हंगरी में उनका आकलन होगा

रवींद्र जड़ेजा बने इस ल्यूब्रिकेंट कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

अगला लेख