कुश्ती कोच वेदप्रकाश को मल्हार आश्रम पर पहलवानों ने दी यादगार विदाई

Webdunia
सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (00:40 IST)
इंदौर। मल्हार आश्रम का नजारा रविवार को ही कुछ और था...प्रदेश के कुश्ती कला के अनेक दिग्गज महज इसलिए जमा हुए थे ताकि वे अपने प्रिय गुरु वेदप्रकाश जी को उनकी सेवानिवृत्ति पर यादगार विदाई दे सके। ढोलक की थाप पर आयोजित विदाई समारोह लंबे समय तक याद रखा जाएगा। एनआईएस, विश्वामित्र अवॉर्ड और साई कुश्ती प्रशिक्षक वेदप्रकाश भी इस विदाई से अभिभूत हो गए और उन्होंने पहलवानों से यही दक्षिणा ली कि वे आने वाले वक्त में मध्यप्रदेश का नाम देश और विदेश में रौशन करेंगे।
 
साई कोच वेदप्रकाश ने जिन पहलवानों को कुश्ती के गुर सिखाए, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर भारत का नाम चमकाया है, इनमें प्रमुख हैं अर्जुन अवॉर्डी और फिल्म 'दंगल' में आमिर खान और उनकी पूरी यूनिट को 4 महीने तक कुश्ती के दांव सिखाने वाले कृपाशंकर बिश्नोई (वर्तमान में भारतीय रेलवे के कोच)। कृपा के अलावा भी कई शिष्यों ने देश में अपने गुरु का नाम चमकाया है। यही कारण है कि इंदौर के अलावा उज्जैन, खंडवा, रतलाम, भिंड, हरदा, देवास, धार, कुक्षी से आए करीब 250 से ज्यादा पहलवानों ने अपने गुरु का आशीर्वाद लिया।
 
सेवानिवृत्ति पर वेदप्रकाश जी के विदाई समारोह में मल्हार आश्रम की प्राचार्या श्रीमती शांता स्वामी, विश्वामित्र अवॉर्ड एन पी यादव, कुश्ती में मध्यप्रदेश के पहले विक्रम अवॉर्डी राधेश्याम आर्य और अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर बिश्नोई भी मौजूद थे। उन्होंने अपने गुरु को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कृपाशंकर ने कहा कि गुरु कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी वेदप्रकाश जी का मार्गदर्शन पहलवानों को मिलता रहेगा।
जिन पहलवानों ने अपने गुरु का स्वागत किया उनमें प्रमुख थे रघु पांजरे खंडवा, राजा यादव, बलवंत भाटी रतलाम, जीएल बिलोरिया, स‍चिन यादव, शेखर ठाकुर, बलराम यादव (बल्ली), कौशल बिश्नोई हरदा, अंतर मल्हार पालदा, श्याम तिवारी महू, सुमित बिलोनिया, उमेश पटेल, अजय वैष्णव इंदौर जिम, परवेज खान, सत्यजीत यादव, अरविंद पटेल, संजय राठौड़ देवास, अशोक यादव, अनिल गुप्ता सर, उपेन्द्र सेन, योगेन्द्र सेन, नितिन सिंह ठाकुर, मुन्ना बोरासी, मोहम्मद इरशाद आरआई, सुनील ससाने, शेरू पहलवान बृजवासी कुक्षी धार, वीरेंद्र निचित, पवन यादव, धीरज यादव देवास, लाखन सिंह पंवार तुलाराम गौड़, देवेन्द्र बिश्नोई हरदा, योगेश बिश्नोई खातेगांव, राजकुमार बिश्नोई (बंसी) इंदौर, अनिल राठौड़ देपालपुर, दीपक शर्मा (भाया), भंवरलाल घावरी, विजय व सन्नी यादव, विनय व अंकुश यादव, गोपाल कश्यप, अर्पित बिश्नोई, आदित्य बिश्नोई, चित्रा यादव, विजय पवार, विकास प्रजापति, रजत वर्मा, दुर्गेश कन्डारे, राहुल खोवाल, आकाश गुप्ता, विवेक प्रजापत, भीम सिंह सोलंकी, नरेन्द्र सिंह डोडिया, सौरभ मल्हार पालदा, रवि जाट महू, सूरज पाल, दिनेश तांबे, गुलाब हुसैन, श्रीकांत यादव, शुभम पाल, सुनील घावरी, संदीप शर्मा भिंड, आफताब खान, चेतन बेरी, कुलदीप यादव, दिनेश बिल्लोरे, सतपाल हरोड हरसोला, परवेज कुशवाह, मनोहर वर्मा (फूंदीलाल) विजय (छोटू) घावरी, संजय मोदिया, आशीष यादव, केजेश यादव, दुर्गेश पारगे, योगेश घावरी, सुरेश घावरी, रिजवान खान, मुजीब अली तथा राहुल कुशवाह। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

अगला लेख