VIVO Pro Kabaddi : दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास 50-34 से करारी शिकस्त दी
, रविवार, 8 सितम्बर 2019 (22:05 IST)
कोलकाता। दबंग दिल्ली ने रविवार को वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 80वें मैच में अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर चल रही सितारों से सजी दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को 50-34 से करारी शिकस्त दी। हाफ टाइम तक दिल्ली ने 24-12 की निर्णायक बढ़त लेकर मैच के सारे सूत्र अपनी मुठ्ठी में कर लिए थे।
दबंग दिल्ली ने रेडर नवीन कुमार के बेहतरीन 17 और मिराज शेख के 12 अंकों की सहायता से अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही तमिल थलाइवास को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया।
कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खेल के 19वें मिनट में दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को दूसरी बार ऑलआउट करके अपनी दबंगई दिखाई।
इस जीत से दिल्ली के 14 मैचों में 54 अंक हो गए और उसका अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकार है जबकि लगातार हार झेल रही थलाइवास की टीम को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है और वह 14 मैचों में 27 अंक के साथ 11वें नंबर पर है।
इस मैच में दिल्ली की तरफ से नवीन ने 17 अंक, मिराज ने 12, विजय ने 5, अंक जुटाए। तमिल थलाइवास की ओर से राहुल चौहान ने 14 अंक, वी अजीत कुमार ने 9 अंक हासिल किए। दिल्ली ने रेड से 32, टैकल से 8 और ऑलआउट से छह अंक जुटाए। तमिल थलाइवास की टीम ने रेड से 27, टैकल से 3 अंक हासिल किए।
अगला लेख