चीन में फहराया तिरंगा, हरियाणा की बहू मंजू ने रचा इतिहास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 19 अगस्त 2019 (00:29 IST)
अहमदाबाद। हरियाणा की बहू मंजू सूरा ने चीन के चैगडू शहर में आयोजित विश्व पुलिस खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने का सम्मान हासिल करते हुए चीन की जमीं पर तिरंगा फहराया। 
 
28 वर्षीय मंजू ने कुश्ती के सुपर हैवीवेट वर्ग में स्वर्णिम दांव लगाकर देश का नाम रौशन किया। मंजू ने कुश्ती के अलावा जूडो में भी कांस्य पदक हासिल किया।
 
विश्व पुलिस गेम्स के अलग-अलग खेलों में स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाली वह भारतीय रेलवे की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) में अहमदाबाद कालूपुर स्टेशन पर एलसीटी के पद पर कार्यरत मंजू का ताल्लुक हरियाणा के गांव जागसी गांव से है।
 
मंजू के पति निर्मल सूरा भी राष्ट्रीय स्तर के पहलवान रह चुके हैं और अब कोचिंग का दायित्व निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी फिलहाल आरपीएफ में अहमदाबाद में नियुक्त है। इससे पहले भी मंजू ने कई प्रतियोगिताओं और अनेकों विधाओ में बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय रेलवे का नाम रोशन किया है। 
 
पिछले कई वर्षो से मंजू रेलवे आरपीएफ विभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हैमर थ्रो, जेवलिन और शॉटपुट के अलावा जूडो-कुश्ती में अनेकों बार पदक जीत चुकी हैं। अब उन्होने जूडो तथा कुश्ती के अंतराष्ट्रीय मंच पर भी पदक जीतकर साबित कर दिया है कि वह बेहतर ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख