सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा, निफ्टी 12100 की नई ऊंचाई पर

Webdunia
बुधवार, 27 नवंबर 2019 (17:24 IST)
मुंबई, बैंक, आईटी और वाहन कंपनियों के शेयरों में विदेशी निवेशकों की लिवाली से शेयर बाजार बुधवार को नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। वैश्विक बाजारों की सकारात्मक प्रवृत्ति से बाजार को मजबूती मिली। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 199.31 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41020.61 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ।

तीस शेयरों में से 24 लाभ में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63 अंक यानी 0.52 प्रतिशत सुधरकर 12100.70 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एस बैंक सर्वाधिक लाभ में रहा। इसमें 7.65 प्रतिशत की तेजी रही।

उसके बाद क्रमश: एसबीआई (2.43 प्रतिशत) का स्थान रहा। इसके अलावा मारुति 2.38 प्रतिशत, सनफार्मा 1.87 प्रतिशत और एचयूएल 1.78 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ एल एंड टी को सर्वाधिक नुकसान हुआ। कंपनी का शेयर 2.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक भी नुकसान में रहे।

विश्लेषकों के अनुसार, वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच सतत विदेशी पूंजी प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला। अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 4677.75 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।

कारोबारियों के अनुसार नवंबर महीने के वायदा एवं विकल्प खंड में सौदों के समाप्त होने से पहले की लिवाली से भी तेजी को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग (चीन), तोक्यो (जापान) और सियोल (दक्षिण कोरिया) लाभ में रहे, जबकि शंघाई (चीन) में गिरावट रही। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

संगत के कहने पर अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला, पिता ने किया खुलासा

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

CJI चंद्रचूड़ ने बताया स्कूल में क्यों हुई थी पिटाई, आज भी याद है वो शर्मिंदगी

sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

Lok Sabha elections 2024 : तीसरे फेज में करीब 61 प्रतिशत मतदान, बंगाल में छिटपुट हिंसा, जानिए कौनसे राज्य में कितना प्रतिशत

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

अगला लेख