सेंसेक्स ने लगाया 1709 अंक का गोता, निफ्टी 8500 अंक नीचे

Webdunia
बुधवार, 18 मार्च 2020 (17:04 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को और 1709 अंक से अधिक लुढ़क गया। कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए प्रमुख देशों में प्रोत्साहन उपायों की घोषणाओं के बाद भी बाजारों में उत्साह नहीं जगा तथा एशिया और यूरोपीय क्षेत्र के प्रमुख बाजार अच्छी खासी गिरावट में रहे।

30 शेयरों वाला बीएसई-30 सेंसेक्स में कारोबार के दौरान 2,488.72 अंक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 1,709.58 अंक यानी 5.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,869.51 पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 498.25 अंक यानी 5.56 प्रतिशत का गोता लगाकर 8,468.80 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी में भी अच्छी-खासी गिरावट आई। सूचकांक में केवल ओएनजीसी और आईटीसी के शेयरों में तेजी रही।

कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाए। आर्थिक मंदी को लेकर चिंता बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

इससे पहले, एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग ने 2020 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 5.2 प्रतिशत कर दिया है। उसका कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी में जा रही है। इससे पहले, रेटिंग एजेंसी ने 2020 में वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

एसएंडपी ने एक बयान में कहा कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 2020 में आर्थिक वृद्धि आधी होकर 3 प्रतिशत से कम रह सकती है। वैश्विक अर्थव्यवस्था नरमी में प्रवेश कर रही है। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सोल और जापान के बाजारों में भी 4.86 प्रतिशत की गिरावट आई।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्थिक पैकेज का प्रस्ताव किया है जो 1000 अरब डॉलर हो सकता है। वर्ष 2008 के बाद इस प्रकार के प्रोत्साहन पैकेज नहीं देखा गया।

पुन: एशियाई विकास बैंक ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने विकासशील सदस्य देशों के लिए 6.5 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की।

इस बीच, कोरोना वायरस से दुनिया भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7400 पहुंच गई है जबकि 1,80,000 संक्रमित हैं। भारत में संक्रमित मामलों की संख्या 130 पहुंच गई है। इस बीच, वैश्विक मालक ब्रेंट क्रूड का भाव 3.48 प्रतिशत से अधिक टूटकर 27.73 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

सचिन पायलट का बड़ा आरोप, बोले- भारत को विपक्ष मुक्त बनाना चाहती है BJP

Weather Update : राजस्थान-दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का अलर्ट, नजफगढ़ में पारा 47 के पार

ममता बनर्जी का दावा, 200 भी पार नहीं कर पाएगी BJP, सत्ता में आएगा विपक्षी गठबंधन

Prajwal Revanna Case : प्रज्वल रेवन्ना का VIDEO, डीके शिवकुमार का नाम और 100 करोड़ की डील, आखिर क्या है सच

शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में भीषण आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक

अगला लेख