सेंसेक्स 199 अंक मजबूत, रिलायंस का शेयर 3% से अधिक चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2020 (17:15 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त तथा सकारात्मक वैश्विक रुख से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 199 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 645.13 अंक तक ऊंचा चला गया था। हालांकि बाद में उसने अपना अधिकांश लाभ गंवा दिया। अंत में यह 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,642.70 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,251.50 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक चार प्रतिशत से अधिक का लाभ रहा। नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयरों में भी बढ़त रही।

सेंसेक्स की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स उसके जियो प्लेटफॉर्म में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी 11,367 करोड़ रुपए में खरीदेगी। इससे रिलायंस का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक उछल गया।

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट आई। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को 19,056.49 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे। वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 38.46 लाख पर पहुंच गई है।

अब तक इस महामारी से 2.69 लाख लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 महामारी 1,886 लोगों की जान ले चुकी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 56,342 पर पहुंच गया है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

Lok Sabha Elections : राहुल गांधी का दावा, प्रधानमंत्री मोदी गिराना चाहते हैं हिमाचल की सरकार

मोदी, शाह और फडणवीस ने गडकरी की हार के लिए काम किया, संजय राउत का दावा

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

Lok Sabha Elections 2024 : मेरी इच्छा है नरेंद्र मोदी फिर से मुख्यमंत्री बनें, नीतीश कुमार की फिर फिसली जुबान

Rajasthan weather : राजस्थान में गर्मी का कहर, फलोदी में तापमान 50 डिग्री के पार

बंगाल के तट से टकराया Cyclone Remal, NDRF की 14 टीमों ने संभाला मोर्चा

Cyclone Remal के कारण बंगाल में तटीय इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को हटाया गया, NDRF की 16 बटालियन तैनात

Cyclone Remal को लेकर एक्शन मोड में PM मोदी, कोलकाता में भारी बारिश

अगला लेख