शेयर बाजार 5 सप्ताह के निचले स्तर पर

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (18:45 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 123.93 अंक की गिरावट के साथ 25 मई के बाद के निचले स्तर 30,834.32 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 20.15 अंक टूटकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों में जहां गिरावट रही, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी में 14,502.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 15,161.32 अंक पर पहुंच गया। 
 
बैंकिंग के अलावा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर भी दबाव रहा जिससे सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ढाई प्रतिशत से ज्यादा और ओएनजीसी के एक फीसदी से अधिक लुढ़क गए। एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा टूटे। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत की और भारती एयरटेल में लगभग डेढ़ फीसदी की बढ़त रही।
 
सेंसेक्स 30.72 अंक की बढ़त में 30,988.87 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर 31,000.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद लाल निशान में चला गया। इसके बाद यह लगभग पूरे दिन गिरावट में रहा। कारोबार के दौरान एक सयम 30,798.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 123.93 अंक नीचे 30,834.32 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे दिन टूटा है। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे और शेष 14 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी 8.80 अंक चढ़कर 9,520.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च्तम स्तर 9,522.50 अंक और निचला स्तर 9,474.35 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 20.15 अंक फिसलकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर रहा। यह निफ्टी की लगातार छठी गिरावट है। बीएसई में कुल 2,689 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,330 के शेयरों में गिरावट और 1,277 में तेजी रही जबकि 142 के शेयरों के दा अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख