rashifal-2026

शेयर बाजार 5 सप्ताह के निचले स्तर पर

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (18:45 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बैंकों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, आईटीसी और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 123.93 अंक की गिरावट के साथ 25 मई के बाद के निचले स्तर 30,834.32 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.21 प्रतिशत यानी 20.15 अंक टूटकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों में जहां गिरावट रही, वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.23 प्रतिशत की तेजी में 14,502.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत चढ़कर 15,161.32 अंक पर पहुंच गया। 
 
बैंकिंग के अलावा ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों पर भी दबाव रहा जिससे सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ढाई प्रतिशत से ज्यादा और ओएनजीसी के एक फीसदी से अधिक लुढ़क गए। एशियन पेंट्स के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा टूटे। टाटा स्टील में सबसे ज्यादा करीब दो प्रतिशत की और भारती एयरटेल में लगभग डेढ़ फीसदी की बढ़त रही।
 
सेंसेक्स 30.72 अंक की बढ़त में 30,988.87 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही मिनट के भीतर 31,000.48 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद लाल निशान में चला गया। इसके बाद यह लगभग पूरे दिन गिरावट में रहा। कारोबार के दौरान एक सयम 30,798.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 123.93 अंक नीचे 30,834.32 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरे दिन टूटा है। सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियां हरे और शेष 14 लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी भी 8.80 अंक चढ़कर 9,520.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च्तम स्तर 9,522.50 अंक और निचला स्तर 9,474.35 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 20.15 अंक फिसलकर 24 मई के बाद के निचले स्तर 9,491.25 अंक पर रहा। यह निफ्टी की लगातार छठी गिरावट है। बीएसई में कुल 2,689 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,330 के शेयरों में गिरावट और 1,277 में तेजी रही जबकि 142 के शेयरों के दा अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या फिर बनेगी मोदी सरकार, बहुमत को छू पाएगा NDA, INDIA गठबंधन को मिलेगी कितनी सीटें

Ajit Pawar plane crash : बारामती हादसे का सच बताएगा Black box, दिल्ली से शुरू हुई बड़ी कार्रवाई, जांच में जुटी AAIB

HAL और रूस के बीच 'सुखोई सुपरजेट-100' के लिए समझौता, Civil Aviation में देश को कैसे होगा फायदा

मिडिल ईस्ट में कभी भी छिड़ सकती है जंग! ईरान ने अमेरिका को ललकारा- 'हमारी उंगलियां ट्रिगर पर हैं'

USS Abraham Lincoln की तैनाती से क्यों कांप रहा है मिडिल ईस्ट? ईरान ने उतारा 'शहीद बगेरी' ड्रोन कैरियर

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, सभी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्ते मिलें सैनेटरी पैड

सोना चांदी धड़ाम, कुछ ही घंटों में चांदी 60,000 रुपए गिरी, सोने में 15,246 रुपए की गिरावट

Income Tax Update: क्या खत्म होने वाली है टैक्स छूट? Budget 2026 से पहले टैक्सपेयर्स की बढ़ी धड़कनें

ट्रंप ने किया PM मोदी का वशीकरण, हमने वैदिक मंत्रों से मुक्त किया, परमहंस को कैसे पता चला

पति ने मजाक में मॉडल पत्नी को कहा 'बंदरिया', गुस्से से पागल पत्‍नी ने किया ये काम, हर कोई हैरान

अगला लेख