शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

Webdunia
बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (19:51 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 439.95 अंक लुढ़ककर 31,159.81 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.75 अंक की गिरावट में 9,735.75 अंक पर बंद हुआ। निवेश धारणा कमजोर रहने से घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को लगातार सातवें दिन गिरावट रही है। 
 
वैश्विक बाजार में फेडरल रिजर्व द्वारा इस साल के अंत तक एक बार और ब्याज दर बढ़ाए जाने की संभावना, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती और घरेलू बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पूंजी बाजार में लगातार बिकवाली करने से सुस्ती है। उत्तर कोरिया का संकट भी बाजार पर हावी है। इनके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली के आर्थिक राहत पैकेज संबंध बयान तथा म्यांमार की सीमा के पास सेना की सर्जिकल स्ट्राइल की खबरों से घरेलू स्तर पर निवेशकों में खलबली मच गई है। 
 
सेंसेक्स आज 85.48 अंक की तेजी में 31,785.24 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 31,797.46 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और इसके बाद पूरे दिन लाल निशान में रहा। यह 31,100.80 अंक के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.39 फीसदी लुढ़ककर 31,159.81 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 20 सूमहों के सूचकांक में आज गिरावट रही। सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियां लाल निशान में रहीं।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा और यह 49.10 अंक की तेजी में 9,920.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,921.05 अंक के उच्चतम और 9,717.40 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 9,735.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 46 कंपनियों के शेयर के भाव लुढ़क गए।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.99 फीसदी यानी 308.08 अंक लुढ़ककर 15,191.97 अंक पर और स्मॉलकैप 2.10 प्रतिशत यानी 338.91 अंक फिसलकर 15,797.37 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में आज कुल 2,678 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,972 कंपनियां गिरावट में और 569 कंपनियां बढ़त में रही। शेष 137 कंपनियों के शेयर के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

UP : मथुरा में होली पर दलितों को जबरन लगाया रंग, एक-दूसरे पर किया हमला, 42 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

UP : मथुरा में महिला से दुष्‍कर्म, दोषी तांत्रिक को 10 साल की सजा

UP : नाबालिग छात्रा को अगवा कर किया दुष्कर्म, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Farmers Protest : किसानों ने जलाए मुख्यमंत्री भगवंत मान के पुतले, शंभू और खनौरी बॉर्डर से हटाए जाने का किया विरोध

LIVE : यशवंत वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन

अगला लेख