कंपनियों में हुई खरीदारी से शेयर बाजार में रही तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 25 मई 2018 (16:57 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में पिछले दिनों की भारी गिरावट में हो रही लिवाली के जोर और हर वर्ग की कंपनियों में हुई खरीदारी के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा।


इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.87 प्रतिशत चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत अर्थात 242.87 अंक चढ़कर 15904.41 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत अर्थात 197.60 अंक चढ़कर 17151.43 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में टिकाऊ उपभोक्ता समूह में 0.29 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। बढ़त में रहने वाले समूहों में सबसे कम एफएमसीजी समूह में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस मामले में तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 34753.47 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 35017.93 अंक तक चढ़ा।

इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह शुरुआत में ही 34700.52 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरा था। अंत में यह पिछले दिवस के 34663.11 अंक की तुलना में 261.76 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 10533.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10628.05 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।

इसी दौरान बिकवाली होने से यह 10524 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 10513.85 अंक की तुलना में 0.87 प्रतिशत अर्थात 91.30 अंक चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 2784 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1630 बढ़त में और 1004 गिरावट में रहे जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

राणा सांगा पर सपा सांसद की विवादित टिप्पणी पर राज्यसभा में भारी हंगामा, किसने क्या कहा?

Share Market : शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 145 अंक फिसला, Nifty भी टूटा

राहुल गांधी प्रयागराज कुंभ में क्यों नहीं गए, रॉबर्ट वाड्रा ने बताया

मध्यप्रदेश में 30 मार्च से शुरु होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, बोले CM डॉ. मोहन यादव, अभियान बनेगा जन आंदोलन

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख