फेड के फैसले से शेयर बाजार लुढ़का

Webdunia
गुरुवार, 15 दिसंबर 2016 (16:58 IST)
मुंबई। ब्याज दर में बढ़ोतरी करने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से एशियाई बाजारों में  मची खलबली तथा घरेलू स्तर पर बड़ी और मझौली कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में  बीएसई का सेंसेक्स 0.31 प्रतिशत यानी 83.77 अंक लुढ़ककर 26,518.01 अंक पर तथा  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.35 फीसदी अर्थात 28.85 अंक फिसलकर 8,153.60  अंक पर बंद हुआ।
 
अमेरिकी बांड के ब्याज दरों में बढ़ोतरी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख अन्य मुद्राओं की  तुलना में डॉलर के 14 साल के उच्चतम स्तर पर होने से एशियाई बाजारों में खलबली मच गई  है। ब्याज दर में 25 आधार अंक की बढ़ोतरी के फेड के बयान के कारण सेंसेक्स 105.13 अंक की गिरावट के साथ 26,497.71 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार सुबह ही में छोटी कंपनियों में हुई लिवाली के दम पर 26,737.86 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच  गया। 
 
बाद में हेल्थकेयर कंपनियों में हुई मुनाफावसूली और डॉलर के 14 साल के उच्चतम स्तर पर  पहुंचने से यह लुढ़ककर 26,407.58 अंक के दिवस के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार की  समाप्ति पर इसमें हल्का सुधार हुआ और यह गत दिवस के मुकाबले 83.77 अंक की गिरावट  के साथ 26,518.07 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी में सेंसेक्स जैसी ही स्थिति देखी गई। यह भी 54.05 अंक की गिरावट के साथ  8,128.40 अंक पर खुला और एक समय 8,200 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता  हुआ 8,225.90 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। इसमें भी लेकिन बाद में गिरावट  आई और यह 8,121.95 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गोता लगाता हुआ कारोबार  समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 28.85 अंक की गिरावट के साथ 8,153.60 अंक पर बंद  हुआ। निफ्टी के 51 में से 32 कंपनियों के शेयर टूटे और एक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
बड़ी तथा मझौली कंपनियों में गुरुवार को बिकवाली का जोर रहा जबकि छोटी कंपनियों में  लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.30 अंक यानी 0.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ  12,240.89 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत यानी 25.03 अंक चढ़कर 12,143.41  अंक पर रहा। 
 
बीएसई में कुल 2,778 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,290 के शेयर टूटे तथा  1,315 के शेयरों में तेजी रही जबकि 173 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख