Share Market Today: ठोस संकेतकों के अभाव में Sensex व Nifty स्थिर रुख के साथ बंद

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (17:44 IST)
Share Market: सीमित कारोबार के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को स्थिर बंद हुए। किसी ठोस संकेतक के अभाव में निवेशक बाजार से दूर रहे। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1.59 अंक की नाममात्र बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान एक समय यह 217.88 अंक यानी 0.27 प्रतिशत चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 8.95 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,610.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 108.35 अंक फिसल गया था।ALSO READ: FPI की वापसी से शेयर बाजार में उत्साह, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?
 
घरेलू बाजार स्थिर बंद हुए : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार स्थिर बंद हुए। निचले स्तर से बाजार में सुधार गिरावट पर खरीद की रणनीति को दर्शाता है। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़े सूचकांकों समेत अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। अमेरिका में आईटी खर्च में सुधार की संभावना से आईटी सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इससे भविष्य में नीतिगत दर में कटौती का संकेत मिल सकता है।ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन लाभ में रहे। दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रफ्तार, 597 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 181 पर बंद
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 72.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.02 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,648.07 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 200.66 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 58.80 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप के निशाने पर क्यों है भारत? क्या मोदी-ट्रंप की दोस्ती का वक्त पूरा हो गया है?

डोनाल्ड ट्रंप को करना पड़ सकती है PM मोदी से बात, क्यों बोले अमेरिकी विशेषज्ञ

शशि थरूर ने फिर कही कांग्रेस को चुभने वाली बात, डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर क्या बोले

देश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, दूसरे चरण में कितनी होगी बारिश, IMD ने जताया यह अनुमान

मालेगांव ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बरी होने पर रोई उमा भारती, कहा दिग्विजय ने रची भगवा आतंकवाद की झूठी थ्योरी

सभी देखें

नवीनतम

इमरान खान को बड़ा झटका, PTI के सांसदों समेत 166 नेताओं को कोर्ट ने सुनाई सजा

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आया बड़ा अपडेट, भारत निर्वाचन आयोग ने क्या कहा

'रमी गेम' विवाद के बाद फडणवीस सरकार का बड़ा एक्‍शन, मंत्री माणिकराव कोकाटे से छीना कृषि विभाग

Malegaon blast case : मोहन भागवत को लेकर मालेगांव ब्लास्ट केस के तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर का बड़ा खुलासा

2020 से अब तक कितने विदेशियों को जारी किए ई-वीजा, सरकार ने संसद में दिया यह जवाब

अगला लेख