Share bazaar: रिकॉर्ड तेजी के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 1282 और Nifty 346 अंक लुढ़का

सेंसेक्स के शेयरों में 25 लाभ में जबकि 5 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 346.35 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,578.35 अंक पर बंद हुआ।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 13 मई 2025 (17:01 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर (Share Bazaa) बाजार में रिकॉर्ड तेजी के 1 दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट आई और बीएसई सेंसेक्स 1,282 अंक लुढ़क गया। आईटी (IT) और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 1,281.68 अंक यानी 1.55 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 81,148.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,386.21 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स के शेयरों में 25 लाभ में जबकि 5 नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 346.35 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,578.35 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: शेयर बाजार में भारी गिरावट, इंफोसिस से नेस्ले तक इन शेयरों में नुकसान?
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस में 3.54 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके अलावा पॉवर ग्रिड, इटर्नल, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।
 
तनाव में कमी से तेजी आई : रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि मुनाफावसूली चौतरफा रही। आईटी, दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) और वाहन शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लि. के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू बाजार में मुनाफावसूली देखी गई। ऐसा लगता है कि व्यापार युद्ध और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में कमी सहित वैश्विक और घरेलू जोखिमों में कमी से जो तेजी आई थी, वह अब थोड़ी थमी है।ALSO READ: Share bazaar: निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद, Sensex 70 और Nifty 7 अंक ऊपर चढ़ा
 
एशियाई (Asian) और अमेरिकी (American) बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त में रहे जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट रही। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में ज्यादातर में तेजी का रुख था। चीन और अमेरिका के बीच व्यापार तनाव कम होने के बाद सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड ((Brent Crude)  0.32 प्रतिशत बढ़कर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 2,975.43 अंक उछलकर 7 महीने से अधिक के उच्चस्तर 82,429.90 अंक पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी भी 916.70 अंक की तेजी के साथ 24,924.70 अंक पर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी बोले, भारत माता की जय से दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं, आतंकियों के साथ पाक सेना को भी चटाई धूल

क्यों सोने-चांदी की तरह हर रोज नहीं बदलती हीरे की कीमतें? जानिए कारण

LIVE: आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी बोले, भारत माता की जय से दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं

इस आसान फ़ॉर्मूले से याद करें विश्व के 7 बड़े देश, 1 बार याद कर लिया तो जिंदगी भर नहीं भूलेंगे

उत्तर प्रदेश: बड़ा मंगल पर हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

अगला लेख