मुनाफावसूली से Share Market रिकॉर्ड स्तर से फिसला, Sensex 793 अंक लुढ़का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024 (17:44 IST)
Share Market Update : एशियाई बाजारों के कमजोर रुख और घरेलू स्तर पर मुनाफावसूली का जोर रहने से शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स ने 793 अंक से अधिक का गोता लगा दिया। निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: 75000 के रिकॉर्ड स्तर को छूकर फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 793.25 अंक यानी 1.06 प्रतिशत फिसलकर 74,244.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 848.84 अंक यानी 1.13 प्रतिशत तक लुढ़ककर 74,189.31 अंक पर खिसक गया था। सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट रही।
ALSO READ: मार्च के आखिरी कारोबारी दिन झूम उठा बाजार, सेंसेक्स 655 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 234.40 अंक यानी 1.03 प्रतिशत गिरकर 22,519.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से कुल 45 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से सन फार्मा, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों में प्रमुख रूप से गिरावट देखी गई। दूसरी तरफ, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और नेस्ले के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिका में ब्याज दर में कटौती में देरी और पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से तेल की कीमतों में आई तेजी और चौथी तिमाही के कमजोर आय अनुमानों की चिंताओं के बीच भारतीय बाजारों में गिरावट का रुख रहा।
ALSO READ: फेडरल रिजर्व के फैसले से झूमा बाजार, सेंसेक्स 539 अंक उछला, निफ्टी भी चढ़ा
अमेरिका में मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी से बॉन्ड प्रतिफल में तेजी आई : इसके साथ ही नायर ने कहा कि अमेरिका में मुद्रास्फीति में 0.4 प्रतिशत की मासिक बढ़ोतरी होने से अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में तेजी आई। इसके अलावा यूरोपीय सेंट्रल बैंक के ब्याज दर स्थिर रखने के फैसले से यूरोपीय बाजारों में बढ़त रही। अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.60 प्रतिशत गिर गया जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
 
क्षेत्रवार सूचकांकों के मामले में चौतरफा गिरावट रही। तेल एवं गैस खंड में 1.28 प्रतिशत, बिजली खंड में 1.02 प्रतिशत और रियल्टी खंड में 0.96 प्रतिशत की नरमी रही। कारोबार बंद होने के बाद टीसीएस ने मार्च तिमाही के अपने नतीजों की घोषणा की। दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी ने बीती तिमाही में शुद्ध लाभ 9.1 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपए होने की जानकारी दी।
 
निफ्टी चौतरफा मुनाफा वसूली होने से गिरावट में रहा : एचडीएफसी सिक्योरिटीज में खुदरा शोध प्रमुख दीपक जसानी ने कहा, निफ्टी चौतरफा मुनाफा वसूली होने से खासी गिरावट में रहा। अमेरिका में इस साल नीतिगत दर में कटौती की उम्मीदें कम होने से एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़त में रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट एवं हांगकांग का हैंगसेंग गिरावट पर रहे।
 
गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त रही : यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बढ़त रही थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.95 प्रतिशत चढ़कर 90.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,778.17 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी थी।
ALSO READ: शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, निवेशकों की पूंजी 2.27 लाख करोड़ रुपए बढ़ी
गुरुवार को ईद-उल-फितर के अवसर पर बाजार बंद रहे थे। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 75,038.15 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख