Dharma Sangrah

59 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी नीचे

Webdunia
गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (17:51 IST)
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा के बीच दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से बीएसई का सेंसेक्स आज 59.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत लुढ़ककर 38,310.49 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक यानी 0.07 प्रतिशत टूटकर 11,300.45 अंक पर बंद हुआ।
 
दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार दूसरे दिन लाल निशान में रहे। दोपहर से पहले 150 अंक से अधिक की बढ़त बनाने के बाद दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स दबाव में आ गया, वहीं मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया।

बीएसई का मिडकैप 1.59 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी के साथ 14,582.35 अंक पर और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत की बढ़त में 13,939.64 अंक पर पहुंच गया।पूंजीगत वस्तुओं, इंडस्ट्रियल्स, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, धातु और रियलिटी समूहों में तेजी रही। दूरसंचार समूह दबाव में रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल और सनफार्मा के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक टूटे। आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से भी सेंसेक्स पर दबाव बढ़ा। एलएंडटी में 4 प्रतिशत से अधिक और टाइटन में करीब पौने चार प्रतिशत की मजबूती रही।
 
अधिकतर एशियाई बाजार हरे निशान में रहे जबकि यूरोपीय बाजारों में बिकवाली हावी रही। एशिया में जापान का निक्की 1.78 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.21 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.04 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.05 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.84 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.14 प्रतिशत टूट गया।
 
सुबह के समय बाजार में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स 87.01 अंक की मजबूती के साथ 38,456.64 अंक पर खुला और दोपहर से पहले करीब डेढ़ सौ अंक चढ़ता हुआ 38,516.85 अंक पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लाल निशान में चला गया और 38,215.05 अंक तक उतर गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.15 प्रतिशत नीचे 38,310.49 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,874 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,576 में लिवाली और 1,156 में बिकवाली का जोर रहा जबकि शेष 142 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 26.45 अंक की बढ़त में 11,334.85 अंक पर खुला। यह ऊपर 11,359.30 अंक तक और नीचे 11,269.95 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,300.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 26 के शेयरों में लिवाली और अन्य 23 में बिकवाली का जोर रहा जबकि टाटा स्टील का शेयर अंत में गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका-रूस के बीच तनाव, वेनेजुएला से आ रहे रूसी तेल टैंकर पर US नेवी ने किया कब्जा

सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर नए फैसले के क्या हैं मायने

Delhi Riots : कोर्ट ने 4 आरोपियों की रिहाई के दिए आदेश, उमर और शरजील को नहीं मिली जमानत

Redmi Note 15 5G : सस्ता 5जी स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स, कीमत में डिस्काउंट के साथ मिल रही है छूट

Aadhaar PVC कार्ड बनवाना हुआ महंगा, जानिए अब कितना देना होगा चार्ज?

सभी देखें

नवीनतम

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

ट्रंप के बयान से टूटा शेयर बाजार, Sensex 780 अंक फिसला, Nifty भी 264 अंक लुढ़का

योगी मॉडल का कमाल, UP ग्लोबल आईटी हब बनने की ओर अग्रसर, निर्यात और रोजगार में बढ़ोतरी

UP की ग्राम पंचायतों में भी बनाया जाएगा Aadhaar Card, योगी सरकार ने की 1000 आधार सेवा केंद्रों की स्थापना

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन तैयार, शुरू हुआ अंतिम परीक्षण, जानिए कब पकड़ेगी रफ्तार

अगला लेख