बिकवाली के दबाव में सेंसेक्‍स टूटा, निफ्टी भी फिसला

Webdunia
बुधवार, 5 सितम्बर 2018 (16:50 IST)
मुंबई। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा के रिकॉर्ड निचले स्तर तक का गोता लगाने और दुनियाभर के बाजारों से मिली गिरावट की खबरों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली लगातार छठे दिन बुधवार को भी घरेलू शेयर बाजार पर हावी रही।


बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 139.61 अंक फिसलकर 38,018.31 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 43.35 अंक टूटकर 11,476.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 38,192.95 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान यह 38,250.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार के दौरान यह 38 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से लुढ़ककर 37,764.42 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं ने विदेशी बाजारों के साथ घरेलू निवेशकों की धारणा भी कमजोर कर दी। अन्य एशियाई देशों की मुद्राओं के तर्ज पर भारतीय मुद्रा की गिरावट भी बाजार पर हावी रही।

कारोबार के दौरान रुपया 71.96 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़का। सेंसेक्स अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.37 प्रतिशत की गिरावट में 38,018.31 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं। निफ्टी का ग्राफ सेंसेक्स के विपरीत रहा। यह गिरावट के साथ 11,514.85 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 11,542.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,393.85 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.38 प्रतिशत की गिरावट में 11,476.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 25 कंपनियां तेजी में और 25 गिरावट में रहीं। दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मझोली और छोटी कंपनियों में अधिक बिकवाली हुई।

बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत यानी 99.89 अंक लुढ़ककर 16,267.40 अंक पर और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत यानी 87.30 अंक की गिरावट में 16,727.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,930 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 170 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित रहे जबकि 1,791 कंपनियों में गिरावट और 1,040 कंपनियों में तेजी रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : चक्रवाती तूफान फेंगल ने दी दस्तक, इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें, दंगा मामले में दोषी करार

कुरान बेअदबी केस में AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, अदालत ने सुनाई 2 साल की सजा

वसूली मामले में AAP विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार, आप ने किया बचाव

बांग्लादेश में 2 और हिंदू ब्रह्मचारी गिरफ्तार, अल्पसंख्यकों के मुद्दों पर सरकार ने दिया यह बयान

अगला लेख