Dharma Sangrah

बिकवाली के दबाव में सपाट रहा शेयर बाजार

Webdunia
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (18:41 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले मजबूत संकेतों के बीच अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे सरकार के प्रयासों से उत्साहित घरेलू निवेशकों की लिवाली के दम पर शुरुआती तेजी में रहा बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के दबाव में अपनी बढ़त खोता हुआ 1.24 अंक की मामूली तेजी के साथ 31,283.72 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19.65 अंक की तेजी में 9,788.60 अंक पर बंद हुआ।
 
अतिरिक्त उधारी जुटाने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं होने के आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के बयान और डेरिवेटिव अनुबंधों की समाप्ति पर बकाये सौदों को पूरा करने के लिए की गई लिवाली से शेयर बाजार की शुरुआत तेजी में हुई।
 
पूंजीगत व्यय कार्यक्रम और सरकारी कंपनियों के लाभांश वितरण की समीक्षा बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि सरकारी कंपनियां चालू वित्त वर्ष में बजट में किए गए 3.85 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रावधान के अतिरिक्त 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगी।
 
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए किए जा रहे से बाजार में माहौल सकारात्मक है। इसी के दम पर सेंसेक्स बढ़त में 31,367.25 अंक पर खुला और शुरुआती कारोबार में 31,523.87 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। हालांकि बाद में बाजार पर एफपीआई के बिकवाल बनने का दबाव बढ़ गया और यह लुढ़ककर 31,243.71 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया।
 
कारोबार समाप्ति के समय इसमें हल्का सुधार हुआ और यह गत दिवस की तुलना में 1.24 अंक की मामूली बढ़त बनाता हुआ 31,283.72 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियां हरे निशान में रहीं। बीएसई के तीन समूहों के सूचकांक गिरावट में रहे।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा और यह तेजी में 9,814.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9,854.00 अंक के उच्चतम तक पहुंचा। इसके बाद पूरे कारोबार के दौरान यह 9,800 अंक के पार नहीं जा पाया। बिकवाली के दबाव में यह 9,775.35 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.20 फीसदी यानी 19.65 अंक की तेजी में 9,788.60 अंक पर बंद हुआ।
 
दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.83 फीसदी यानी 126.72 अंक की बढ़त में 15,436.01 अंक पर और स्मॉलकैप 1.09 फीसदी यानी 174.16 अंक की तेजी में 16,113.68 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में 2,697 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,603 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 912 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे। शेष 182 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

EU के साथ भारत का FTA क्यों है खास और ट्रंप और चीन को कैसे लगेगा बड़ा झटका, राह में अभी कौनसी अड़चनें

Vivo X200T : MediaTek Dimensity 9400 और ZEISS कैमरे वाला वीवो का धांसू स्मार्टफोन, जानिए क्या रहेगी कीमत

कसाब ने कोर्ट की अवमानना नहीं की लेकिन आपके क्लाइंट ने की, मेनका गांधी को लेकर Supreme Court की तल्ख टिप्पणी

डोनाल्ड ट्रंप की फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को धमकी, जानिए क्या है फ्रांस का रुख

ग्रेटर नोएडा में मौत का गड्ढा: युवराज मेहता केस में नोएडा CEO सस्पेंड, आम आदमी पार्टी का सरकार पर हमला

सभी देखें

नवीनतम

क्या अकेले पड़ गए हैं डोनाल्ड ट्रंप, काम नहीं आई पाकिस्तान की चापलूसी, PM मोदी की चुप्पी बड़बोलेपन पर पड़ी भारी

उत्तर प्रदेश लिख रहा विकास की नई गाथा, CM योगी के नेतृत्व में देश के लिए बना मॉडल स्टेट

जनभागीदारी से और भव्य होगा उत्तर प्रदेश दिवस : योगी आदित्यनाथ

लोकतंत्र की आत्मा हैं न्याय, समता व बंधुता : योगी आदित्यनाथ

यूक्रेन : ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाए जाने पर गहरा क्षोभ, हमले रोकने का आग्रह

अगला लेख