मुहूर्त कारोबार में लुढ़के शेयर बाजार, सेंसेक्स 194 अंक गिरा

Webdunia
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017 (22:20 IST)
मुंबई। नव संवत 2074 के पहले सत्र में प्रमुख शेयर बाजारों में गिरावट रही। संवत की शुरुआत के मौके पर आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबार में निवेशकों की मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 194.39 अंक गिरकर 32,389.96 अंक पर तथा निफ्टी 64.30 अंक फिसलकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूत होकर 32,656.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान निवेशकों के नया खाता खोलने के लिए की गई सांकेतिक खरीद के कारण यह 32,663.06 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया।
 
हालांकि यूरोपीय बाजारों के गिरकर खुलने और मुनाफावसूली के लिए हुई बिकवाली के कारण यह 32,319.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार की समाप्ति पर अंतत: सेंसेक्स 194.39 अंक यानी 0.60 प्रतिशत गिरकर 32,389.96 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्र में यह 49.29 अंक लुढ़क गया था।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी इसी तरह 10,211.95 अंक के उच्चतम स्तर और 10,123.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: 64.30 अंक यानी 0.63 प्रतिशत गिरकर 10,146.55 अंक पर बंद हुआ।
 
पिछले संवत 2073 में सेंसेक्स कुल 4,642.84 अंक यानी 16.61 प्रतिशत मजबूत हुआ था। निफ्टी 1,572.85 अंक यानी 18.20 प्रतिशत की बढ़त लेने में कामयाब रहा था।
 
ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने फायदे में खाता खोलने को लेकर मुनाफावसूली की जिससे शेयर बाजार लुढ़क गये। इसके अलावा यूरोपीय बाजारों के स्पेन के राजनीतिक संकट गहराने से कमजोर शुरुआत करने से भी इनके ऊपर दबाव रहा।
 
मुहूर्त कारोबार में बीएसई में बैंकिंग, धातु, पीएसयू, ढांचागत संरचना, पावर, तेल एवं गैस, ऑटो, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, हेल्थकेयर, रियल्टी, एफएमसीजी और आईटी समूहों में गिरावट रही। दोनों प्रमुख शेयर बाजार दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शुक्रवार को बंद रहेंगे।
 
वैश्विक स्तर पर फ्रैंकफर्ट का डीएएक्स 0.63 प्रतिशत, पेरिस का सीएसी 40 0.54 प्रतिशत और लंदन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 1.92 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ। हालांकि जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना: छात्राओं को पीरियड्स के नाम पर नंगा कर जांचा

मध्यप्रदेश के PWD मंत्री का 'गड्ढा सिद्धांत': क्या सड़कें और गड्ढे हमेशा साथ रहेंगे?

बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाने में मिलेगा चिकन और चावल

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

NSA डोभाल ने बताया, Operation sindoor में हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर साधा सटीक निशाना

सभी देखें

नवीनतम

UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

काकीनाडा में मेडिकल कॉलेज के 4 कर्मचारियों ने किया छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

टाइटलर ने भीड़ से लूटने और सिखों को मारने के लिए कहा था, 70 साल की बुजुर्ग सिख की गवाही

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती

अगला लेख