शेयर बाजार में उछाल

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (16:59 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने के बावजूद बिजली, बैंकिंग, यूटिलिटीज और पीएसयू समूहों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.27 अंक की बढ़त के साथ 33,370.63 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 33.20 अंक की तेजी में 10,245.00 अंक पर बंद हुआ।


घरेलू बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा मजबूत रही। रिजर्व बैंक की बांड के संबंध में बैंकों को दिए नए निर्देश से बैंकिंग क्षेत्र बढ़त में रहा। वाहन बिक्री के सकारात्मक आंकड़े भी निवेशकों का रुझान बरकरार रखने में कामयाब रहे। निजी क्षेत्र का आईसीआईसीआई बैंक विवादों में घिरा होने के बावजूद सबसे अधिक मुनाफे में रहा। इसके शेयरों के भाव 2.94 प्रतिशत बढ़े।

हालांकि आरबीआई की 4-5 अप्रैल को होने वाली इस वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के मद्देनजर निवेशकों से सतर्क रुख अपनाए रखा। ऐसा माना जा रहा है कि आरबीआई नीतिगत दरों में इस बार कोई बदलाव नहीं करेगा। विदेशी बाजारों के गिरावट में रहने की खबरों से सेंसेक्स की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 33,197.42 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 33,402.94 अंक के उच्चतम और 33,153.83 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.35 फीसदी की तेजी में 33,370.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियां हरे निशान में और शेष 13 लाल निशान में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी कमजोर रही और यह 10,186.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,255.35 अंक के उच्चतम और 10,171.05 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.33 फीसदी की तेजी में 10,245.00 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 30 कंपनियों में तेजी और 20 में गिरावट रहीं। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों ने अधिक निवेश आकर्षित किया। बीएसई का मिडकैप 0.92 फीसदी यानी 148.69 अंक की तेजी में 16,335.01 अंक पर और स्मॉलकैप 1.35 प्रतिशत यानी 234.18 अंक की बढ़त में 16,335.01 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,787 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 145 कंपनियों के शेयर के भाव अपरिवर्तित रहे, जबकि 1,846 में तेजी और 796 में गिरावट रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुहागरात मना रहे थे दूल्हा-दुल्हन, सुबह मिली दोनों की लाश, परिवार में मचा हड़कंप

Ranya Rao : कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस रान्या राव, मानसिक उत्पीड़न का लगाया आरोप, कहा- DRI अधिकारियों ने दीं गालियां

महाकुंभ में स्नान के लिए उपयुक्त था गंगा जल, सरकार ने लोकसभा में कहा

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

राज ठाकरे ने उड़ाया संगम स्नान करने वालों का मजाक, कहा- मैंने तो गंगा जल को छुआ भी नहीं

सभी देखें

नवीनतम

weather update : इन राज्यों में बढ़ी गर्मी, गुजरात से महाराष्‍ट्र तक लू का अलर्ट

योगी के मंत्री बोले, जिसे होली के रंग से बचना है, हिजाब पहन लें

मॉरीशस में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, स्वागत में पहुंचे 34 मंत्री

LIVE: मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी, राष्‍ट्रीय दिवस समारोह में होंगे मुख्य अतिथि

म्यांमार से 283 भारतीयों की वतन वापसी, फर्जी नौकरियों के लालच में बने थे साइबर अपराधी

अगला लेख