शेयर बाजार में रही गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (18:36 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच स्वास्थ्य, दूरसंचार और ऑटो समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.76 अंकों की गिरावट में 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 34,915.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 61.40 अंक लुढ़ककर 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा नकारात्मक बनी रही। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होने से घरेलू निवेशक सर्तकता बरत रहे हैं। सेंसेक्स की शुरुआती मजबूती के साथ 35,144.96 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 35,206.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,847.61 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 34,915.38 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में विप्रो के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, जबकि नौ में तेजी और 20 में गिरावट रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 10,700.45 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 10,601.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की गिरावब्ट में 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से मात्र एक समूह सीडी में 1.19 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा सभी 19 समूहों में गिरावट रही। छोटी और मंझोली कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में कम बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी यानी 58.35 अंक फिसलकर 16,561.01 अंक पर स्मॉलकैप 0.25 फीसदी यानी 44.51 अंक लुढ़ककर 17,991.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,825 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें 1,580 में गिरावट और 1,115 में तेजी रही जबकि 130 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

जमशेदपुर में PM मोदी बोले, कांग्रेस को विकास का क, ख, ग भी नहीं मालूम

यूपी में 14 सीटों पर सोमवार को वोटिंग, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन, स्वाति मालीवाल को क्यों याद आए मनीष सिसोदिया?

JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किल बढ़ी, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे विमान के इंजन में आग, इमरजेंसी लैंडिंग

अगला लेख