शेयर बाजार में रही गिरावट

Webdunia
शुक्रवार, 4 मई 2018 (18:36 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच स्वास्थ्य, दूरसंचार और ऑटो समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.76 अंकों की गिरावट में 35,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 34,915.38 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 61.40 अंक लुढ़ककर 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार में कुल मिलाकर निवेश धारणा नकारात्मक बनी रही। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज होने से घरेलू निवेशक सर्तकता बरत रहे हैं। सेंसेक्स की शुरुआती मजबूती के साथ 35,144.96 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 35,206.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 34,847.61 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की गिरावट में 34,915.38 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में विप्रो के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं, जबकि नौ में तेजी और 20 में गिरावट रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 10,700.45 अंक से हुई और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर भी रहा। कारोबार के दौरान यह 10,601.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.57 प्रतिशत की गिरावब्ट में 10,618.25 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से मात्र एक समूह सीडी में 1.19 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा सभी 19 समूहों में गिरावट रही। छोटी और मंझोली कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में कम बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप 0.35 फीसदी यानी 58.35 अंक फिसलकर 16,561.01 अंक पर स्मॉलकैप 0.25 फीसदी यानी 44.51 अंक लुढ़ककर 17,991.45 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,825 कंपनियों के शेयर में कारोबार हुआ जिनमें 1,580 में गिरावट और 1,115 में तेजी रही जबकि 130 कंपनियों के शेयर के भाव स्थिर रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar में लगातार 7वें दिन भी तेजी, Sensex 33 और Nifty 10.30 अंक चढ़ा

Chhattisgarh : दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 25 लाख के इनामी टॉप कमांडर सहित 3 को किया ढेर

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

बागपत के एक ही गांव के 36 युवाओं का UP पुलिस में चयन, बगैर कोचिंग के हासिल की सफलता

ई बेचारी को कुछ नहीं आता, जो है तेरे हसबैंड का है, तू तो सही हसबैंड भी नहीं बन पाया

अगला लेख