सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी 11 हजार के पार

Webdunia
गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (17:36 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जबरदस्त लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को 282.48 अंक की छलांग लगाकर अब तक के उच्चतम स्तर 36,548.41 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 74.90 अंक की बढ़त में पांच माह के बाद 11,000 अंक के पार 11,023.20 अंक पर बंद हुआ।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को करीब छह प्रतिशत की तेज गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद ऊर्जा और तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई। कच्चे तेल की कीमतों में जारी बढ़त से चिंतित घरेलू निवेशकों को राहत मिली है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने आज पूंजी बाजार में 24.04 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। बाजार में तिमाही परिणामों के बेहतर रहने के अनुमान का असर भी है।
 
सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,424.23 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,422.08 अंक के निचले और 36,699.53 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.78 प्रतिशत की तेजी में 36,548.41 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स ने पहली बार 36,699.53 अंक के स्तर को छुआ है। सूचकांक की 30 में से 17 कंपनियां हरे और शेष 13 लाल निशान में बंद हुई। रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सर्वाधिक 4.42 प्रतिशत की बढ़त रही।
 
निफ्टी ने शुरुआत ही 11,000 के पार 11,006.95 अंक से की। यह कारोबार के दौरान 11,078.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,999.65 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के मुकाबले 0.68 प्रतिशत की बढ़त में 11,023.20 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 28 कंपनियां तेजी में और शेष 22 गिरावट में रहीं।


 
दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों पर बिकवाली हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत यानी 80.81 अंक की गिरावट में 15,551.74 अंक पर बंद हुआ। स्मॉलकैप 0.06 प्रतिशत यानी 9.28 अंक की गिरावट में 16,420.09 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में कुल 2,804 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 165 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,469 में गिरावट और 1,170 में तेजी रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Rajkot Gaming Zone Fire: HC की फटकार के बाद सरकार का एक्शन, राजकोट के कमिश्नर सहित 6 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर

क्यों INDIA गठबंधन बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, बताया कारण

Maruti Alto EV सस्ता और धमाकेदार मॉडल होने जा रहा है लॉन्च, जानिए क्या हो सकती है कीमत

Prajwal Revanna : सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना का पहला बयान, 31 मई को SIT के सामने आऊंगा

चक्रवाती तूफान रेमल का कहर, बंगाल में 15000 घर तबाह, 2 लोगों की मौत

चक्रवाती तूफ़ान रीमल से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में लाखों लोग प्रभावित

दुमका में PM मोदी बोले, नकदी के पहाड़ों के लिए जाना जाता है झारखंड

नर्सिंग घोटाले पर CM के सख्त तेवर, 31 जिलों के 66 कॉलेज होंगे बंद,देखें पूरी सूची

Gaza: रफ़ाह में इसराइली हमले में बड़ी संख्या में लोग हताहत

रणजीत हत्याकांड में गुरमीत राम रहीम दोषमुक्त, 22 साल पुराने मामले में हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत

अगला लेख