ऊर्जा, बैंकिंग में लिवाली से नए शिखर पर शेयर बाजार

Webdunia
बुधवार, 8 अगस्त 2018 (17:18 IST)
मुंबई। अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों की मजबूत धारणा के बीच ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्रों के साथ अन्य कंपनियों में लिवाली के दम पर बुधवार को घरेलू शेयर बाजार आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ऐतिहासिक स्तर पर बंद होने में कामयाब रहे।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत यानी 221.76 अंक की बढ़त में 37,887.56 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.53 प्रतिशत यानी 60.55 अंक चढ़कर 11,450 अंक पर बंद हुआ। पेट्रो रसायनों के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा तेल एवं गैस क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी ओएनजीसी के शेयर करीब तीन प्रतिशत चढ़े।

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक के शेयर डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुए। सेंसेक्स में मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा दो प्रतिशत का नुकसान उठाया। सेंसेक्स 90.44 अंक की बढ़त में 37,756.24 अंक पर खुला।

पहले घंटे का कारोबार उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस दौरान 37,641.40 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद बाजार ने अच्छी उड़ान भरी और सूचकांक 37,931.42 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 221.76 अंक ऊपर 37,887.56 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर हरे और शेष आठ के लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत चढ़कर 16,245.33 अंक पर और स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत की बढ़त में 16,868.20 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2,869 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,333 के शेयर बढ़त में और 1,404 के गिरावट में बंद हुए जबकि 132 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी भी 23.05 अंक की मजबूती के साथ 11,412.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 11,379.90 अंक दर्ज किया गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 11,459.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर से होता हुआ यह मंगलवार की तुलना में 60.55 अंक ऊपर 11,450 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां हरे और शेष 16 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख