बाजार में रही तेजी, बढ़त में रहे सेंसेक्‍स और निफ्टी

Webdunia
मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (16:40 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों में रही तेजी के बीच घरेलू निवेशकों की मुनाफावसूली के दबाव के बावजूद स्वास्थ्य और बिजली समूहों में रही लिवाली के दम पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सात अंकों की तेजी के साथ 38285.75 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 19.15 अंकों की बढ़त के साथ 11576.90 अंकों पर बंद हुआ।


विदेशी बाजारों में रही तेजी की बदौलत सेंसेक्स बढ़त के साथ 38360.32 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 38402.96 अंक के उच्चतम स्तर और 38213.87 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 38285.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 11 कंपनियां तेजी में रहीं। निफ्टी की शुरुआत भी बढ़त के साथ 11576.20 अंकों से हुई। कारोबार के दौरान यह 11581.75 अंक के दिवस के उच्चतम और 11539.60 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 11570.90 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियां बढ़त में और 25 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा छोटी और मझोली कंपनियों में लिवाली का अधिक जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत यानी 86.13 अंक की तेजी के साथ 16,562.98 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 प्रतिशत यानी 56.85 अंक की तेजी के साथ 16946.96 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2893 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1337 में तेजी और 1387 में गिरावट रही जबकि 169 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

प्रयागराज में राहुल और अखिलेश की जनसभा में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ मंच पर चढ़ने लगे लोग

फूलपुर में भाषण नहीं दे सके राहुल और अखिलेश, जानिए क्या है वजह

निरहुआ के समर्थन में सभा, CM योगी ने आजमगढ़ से किया वादा

Live : दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, केजरीवाल के घर से CCTV DVR जब्त

अगला लेख