Share Market : सेंसेक्स 51 अंक टूटा, निफ्टी में भी मामूली नुकसान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 जनवरी 2025 (17:57 IST)
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को बीएसई सेंसेक्स मामूली 51 अंक के नुकसान में रहा। एनएसई निफ्टी में भी गिरावट हल्की रही। आर्थिक वृद्धि दर में कमी के अनुमान के बीच कंपनियों के तिमाही नतीजों से पहले निवेशकों ने बाजार से दूरी बनाए रखी। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। आर्थिक वृद्धि दर धीमी पड़ने के अनुमान तथा तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव आया। 
 
कारोबारियों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रहने तथा वैश्विक बाजार में मिलेजुले रुख से भी धारणा प्रभावित हुई। हालांकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेज गिरावट पर अंकुश लगा।
ALSO READ: Share Bazaar में बड़ी गिरावट, Sensex ने लगाया 1258 अंक का गोता, Nifty भी लुढ़का
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 50.62 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,148.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 712.32 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18.95 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ 23,688.95 अंक पर बंद हुआ।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, आर्थिक वृद्धि दर धीमी पड़ने के अनुमान तथा तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव आया। हालांकि निचले स्तर पर प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में सुधार आया। इसके अलावा नरम पड़ती अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बजट में सुधारों को आगे बढ़ाने की उम्मीद से भी बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा।
ALSO READ: बिकवाली के दबाव से Share Bazaar में आई गिरावट, Sensex 720 अंक लुढ़का, Nifty भी 184 अंक टूटा
उन्होंने कहा, निकट भविष्य में धारणा कमजोर रहने की संभावना है। इसका कारण अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल का बढ़ना और फेडरल रिजर्व द्वारा नीतिगत दर में कम कटौती की आशंका है। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, लार्सन एंड टुब्रो, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।
 
दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और मारुति शामिल हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,491.46 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
ALSO READ: Share Bazaar में तूफानी तेजी, Sensex 1436 अंक उछला, Nifty भी 446 अंक चढ़ा
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में रहा, जबकि जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.66 डॉलर प्रति बैरल रहा। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण एवं सेवा क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन से देश की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में घटकर चार साल के निचले स्तर 6.4 प्रतिशत पर आ सकती है।
 
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने चालू वित्त वर्ष के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वित्त वर्ष 2024-25 में 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ेगा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में इसकी वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी। बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 234.12 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 91.85 अंक की तेजी रही थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में स्मारक बनेगा, बेटी शर्मिष्ठा बोलीं- बाबा कहते थे, राजकीय सम्मान मांगने नहीं चाहिए

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए

कौन है जेल में बंद दिल्ली दंगों का आरोपी, जिसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिया टिकट

जस्टिन ट्रूडो की रवानगी से कनाडा में रहने वाले भारतीय छात्रों पर क्या होगा असर, 2025 से लागू होगा यह नियम

केजरीवाल बोले, काम की राजनीति और गाली गलौज की राजनीति के बीच होगा होगा चुनाव

सभी देखें

नवीनतम

भारत में एलियंस के उतरने के 7 स्थान, 10 चौंकाने वाली बातें

Maharashtra Politics : संजय राउत का दावा, सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रहे अजित पवार

Ramgiri Maharaj : रामगिरी महाराज की मांग 'वंदे मातरम्' हो भारत का राष्ट्रगान, जितेंद्र आव्हाड़ बोले- जूते से पीटने का समय आ गया

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह बोले, राष्ट्र की सेवा केवल वर्दी में रहने वालों तक ही सीमित नहीं

भाजपा पार्षद के बेटे को मां के सामने कपड़े उतार पीटा, भाजपा नेता कमलेश कालरा और जीतू यादव के विवाद से इंदौर में हंगामा

अगला लेख