'बूढ़ा हो गया है, जवानी में यह रन आउट कर देता', बाबर ने अभ्यास मैच में ऐसे ट्रोल किया शादाब को (वीडियो)

Webdunia
बुधवार, 20 अक्टूबर 2021 (12:14 IST)
कप्तान बाबर आजम (50) और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फखर जमान (46) की शानदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने सोमवार को गत टी-20 विश्वकपविजेता वेस्ट इंडीज को आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 अभ्यास मैच में सात विकेट से हरा दिया था।

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और लड़खड़ाते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम और फखर जमान की क्रमश: 50 और 46 रन की शानदार पारियों की बदाैलत 15.3 ओवर में 131 रन बना कर सात विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान का बल्ला जमकर बोला था। बाबर ने छह चौकों और एक चौके की मदद से 41 गेंदों पर 50 और फखर ने चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 24 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।

हालांकि बल्ले के बोलने से पहले बाबर आजम की जुबान भी बोली थी और वह भी मैच के पहले ओवर में। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी को ऐसे ट्रोल किया कि इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पाकिस्तान को दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलना है। इस मैच में वह उन खिलाड़ियों को मौका दे सकता है जो वेस्टइंडीज से हुए अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं थे। ताकि भारत के खिलाफ 24 अक्टूबर को होने वाले मैच में संतुलित एकादश उतारी जा सके।

गौरतलब है कि साल 2007 से साल 2016 तक भारत कुल 5 बार पाकिस्तान से टी-20 विश्वकप में भिड़ चुका है और सारे ही मैच जीतने में कामयाब रहा है। इस फॉर्मेट में कुल मैचों में भी भारत का पलड़ा भारी है, पाकिस्तान भारत से अब तक सिर्फ 1 ही टी-20 मैच जीत पाया है जबकि भारत ने 7 मैच जीते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, आया बड़ा अपडेट

17 साल में 6 फ्रैंचाइजियों की ओर से खेले दिनेश कार्तिक, माही ने करवाया बहुत इंतजार

RCB vs RR : Glenn Maxwell ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपने साथी दिनेश कार्तिक की बराबरी की

T20I World Cup से पहले युवराज ने चुनी Playing XI, इस विकेटकीपर को दिया मौका

टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान रखने के लिए ट्रेविस हेड साल में 2 से ज्यादा T20 टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे

अगला लेख