ट्विटर पर ट्रैंड हुआ #BanIPL, लीग ने ऐसे फेरा भारत के टी-20 विश्वकप अभियान पर पानी

Webdunia
सोमवार, 1 नवंबर 2021 (14:02 IST)
टी-20 विश्वकप में भारत अपने दो लागातर मैच हारकर टी-20 विश्वकप से लगभग बाहर हो चुका है। समीकरण इतने कठिन हो चुके हैं कि भारत का आगे जाना अब लगभग नामुमकिन है।

अचरज की बात यह है कि जिस भारत का इंडियन प्रीमियर लीग संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर 19 से हो रहा था और लगभग हर भारतीय खिलाड़ी अपनी फ्रैंचाइजी के लिए कम से कम औसत प्रदर्शन कर रहा था ताकि विश्वकप आने के समय पर उसको पिच का अच्छा अंदाजा हो जाए लेकिन यह अभ्यास उल्टा पड़ गया।

आईपीएल के बाद 2 अभ्यास मैच भी हुए जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हराया तब तक भारत ही इस विश्वकप का दावेदार माने जाने लगा था। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया पटरी से ऐसे उतरी की लौटी ही नहीं।

माना जा रहा था कि आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों को अभ्यास में मदद करेगा लेकिन बायो बबल और मैदान पर लगातार सक्रिय होने की वजह से खिलाड़ियों ने फ्रैंचाइजियों के लिए अपनी पूरी उर्जा खर्च कर दी। थकान खिलाड़ियों पर साफ देखी जा सकती थी।

एक उदाहरण के तौर पर देखें तो वरुण चक्रवर्ती ने आईपीएल में कोलकाता के लिए 17 मैचों में 18 विकेट लिए। लेकिन टी-20 विश्वकप में यह मिस्ट्री स्पिनर दो मैच बाद भी एक विकेट नहीं निकाल पाया। अब शायद अफगानिस्तान के खिलाफ उनको मौक मिले भी ना। उनकी जगह राहुल चाहर को खिलाया जा सकता है।

साल 2009 में भी भारतीय टीम का कमोबेश यही हाल हुआ था। जब आईपीएल के ठीक बाद टी-20 विश्वकप खेला गया था। इस विश्वकप में भारत सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाया था। अंत में यह विश्वकप पाकिस्तान ने जीता था। इस बार भी लगभग यही कहानी दोहराती हुई नजर आ रही है।

जब जब आईपीएल के ठीक बाद टी-20 विश्वकप हुआ है टीम इंडिया का बुरा प्रदर्शन देखने को मिला है। यहां पर बोर्ड की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह लगते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख