बिना चोट के खुद को रिटायर्ड हर्ट किया कीरन पोलार्ड ने, कमेंटेटर और फैंस हुए गुस्सा

Webdunia
शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (21:02 IST)
टी-20 विश्वकप में बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 14) और चेस ने पारी को संभालने की कोशिश की। पोलार्ड 13वें ओवर में फिटनेस समस्या के कारण मैदान से चले गए। उनके बाहर जाने का कारण पता नहीं चल सका लेकिन वह आखिरी ओवर में आये और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा।

तस्कीन अहमद की एक गेंद पर उन्होंने एक रन लिया और ओवर के बीच में खुद को रिटायर्ड हर्ट करके मैदान से बाहर चले गए।

इस वाक्ये की कमेंटेटर्स और फैंस ने काफी आलोचना की। इस मौके पर ऐसा लग रहा था कि उन्हें कोई चोट नहीं आयी है और वह दूसरे बल्लेबाज को मौका देने के लिए चोट का बहाना कर के फील्ड पर वापस आए हैं।

पूरन ने एक चौके और चार छक्कों की मदद से 22 गेंदों पर 40 और होल्डर ने दो छक्कों के सहारे पांच गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाए। पूरन ने जहां स्पिनरों मेहदी हसन और शाकिब अल हसन, वहीं होल्डर ने पारी के आखिरी ओवर में बंगलादेश के प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टारगेट किया। होल्डर के दो और पोलार्ड के एक छक्के की बदौलत वेस्ट इंडीज ने इस ओवर में 19 रन निकाले। इससे पहले पूरन ने शाकिब और हसन द्वारा डाले गए क्रमश: 16वें और 18वें ओवर में दो-दो छक्के लगाए। इन तीन बड़े ओवरों की बदौलत ही वेस्ट इंडीज ही 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

बंगलादेश की तरफ से मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को विकेट तो नहीं मिला, लेकिन वह चार ओवर में महज 17 रन देकर सबसे किफायती गेंदबाज रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख