विराट की विदाई के बाद, टी-20 की कप्तानी के लिए राहुल और रोहित में होगी जंग

Webdunia
मंगलवार, 2 नवंबर 2021 (15:10 IST)
अबू धाबी: न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला के लिए टीम चुनने के लिए भारतीय टीम की राष्ट्रीय चयन समिति की अगले कुछ दिनों में बैठक होने की उम्मीद है। चेतन शर्मा के नेतृत्व वाला चयन पैनल बैठक में नए टी-20 कप्तान का भी चयन करेगा, क्योंकि मौजूदा कप्तान विराट कोहली यहां जारी टी-20 विश्व कप के बाद इस प्रारूप में टीम का नेतृत्व न करने की पहले ही घोषणा कर चुके हैं। इस लिहाज से यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी।

सीनियर्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ इन तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आराम दिए जाने की संभावना है। दरअसल खिलाड़ी अप्रैल 2020 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले आईपीएल, उसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल, इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज, फिर आईपीएल और अब टी-20 विश्व कप।

क्योंकि कोहली ने केवल टी-20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, इसलिए इस बात पर चर्चा हो सकती है कि सफेद गेंद प्रारूप के लिए कप्तानी को बांटने की आवश्यकता है या नहीं। वर्तमान में चयन पैनल के अध्यक्ष चेतन शर्मा और सदस्य एबे कुरुविला दुबई में हैं, जबकि बाकी सदस्य भारत में हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल कप्तानी की रेस में सबसे आगे हैं। नए कप्तान की पहली सीरीज न्यूजीलैंड से होने वाली है जो 17 नवंबर से शुरु होगी।

दोनों ही बल्लेबाज आईपीएल में अपनी अपनी फ्रैंचाइजी के भी कप्तान हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के कप्तान हैं तो केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि रोहित शर्मा 5 बार मुंबई इंडियन्स को आईपीएल में चैंपियन बना चुके हैं। इस कारण रोहित का पलड़ा राहुल पर भारी लग रहा है।

उल्लेखनीय है कि दौरे के लिए चुने जाने वाले खिलाड़ियों को 10 नवंबर तक रिपोर्ट करने के लिए कहा जा सकता है, क्योंकि कुछ दिनों के अभ्यास से पहले उन्हें पांच दिन के अनिवार्य क्वारंटीन से गुजरना होगा। उधर भारत के नए मुख्य कोच की नियुक्ति की औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई हैं। ऐसी संभावना है कि राहुल द्रविड़, जो पहले ही इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं, भी तब तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। वहीं सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है।

समझा जाता है कि भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन की समय सीमा 26 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी, लेकिन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के लिए आवेदन जमा करने की समय सीमा तीन नवंबर है। यह स्पष्ट नहीं है कि साक्षात्कार 10 नवंबर तक पूरे हो जाएंगे या नहीं। यह पता चला है कि कुछ गैर-क्रिकेटरों से भी आवेदन प्राप्त हुए थे। क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) को भी मुख्य कोच का साक्षात्कार करना होगा, लेकिन इसे भी नहीं बनाया गया है। दरअसल इसके एक सदस्य मदन लाल का हाल ही में उम्र सीमा के लिहाज से सदस्य के तौर पर कार्यकाल खत्म हो चुका है। इन सभी चीजों के मद्देनजर बीसीसीआई को अगले हफ्ते कई फैसले लेने होंगे।

उल्लेखनीय है कि आगामी 17 नवंबर को जयपुर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज शुरू होगी। दूसरा टी-20 19 को रांची और तीसरा 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मुकाबले होंगे, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के मौजूदा चक्र का हिस्सा होंगे। पहला टेस्ट कानपुर में 25 सेे 29 नवंबर और दूसरा तीन से सात दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख